उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में अब सफर करना महंगा, चारधाम यात्रा का किराया भी बढ़ा, बस में चुकाने होंगे 15 से 20 रुपए ज्यादा

एसटीए की बैठक के बाद वाहनों के किराये की नई दरें जारी

Google Oneindia News

देहरादून, 16 जुलाई। उत्तराखंड में अब सफर करना महंगा पड़ेगा। इसका सीधा असर चारधाम यात्रा करने वालों पर भी पड़ेगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक के बाद परिवहन मुख्यालय ने सभी तरह के वाहनों के किराये की नई दरें जारी कर दीं। 18 फरवरी 2020 के बाद शुक्रवार को दरों में बढ़ोतरी हुई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर संचालित होने वाली विशेष या अस्थायी परमिट बसों के किराये की नई दरें जारी कर दी हैं, जिसमें 15 से 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Traveling in Uttarakhand expensive,fare of Chardham Yatra increased, pay 15 to 20 rupees more in bus

दो साल बाद बढ़े किराये, 15 से 27 फीसदी तक बढ़ोत्तरी
प्रदेश में दो साल के इंतजार के बाद सभी तरह के यात्री बस और भाड़ा वाहनों का किराया बढ़ाया गया है। यात्री वाहनों के किराए में 15 से 27 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि मालभाड़े में करीब 38 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई ​है। बस और टैक्सियों के किराये में करीब 22 प्रतिशत, चारधाम यात्रा पर संचालित होने वाली बसों के किराये में करीब 27 प्रतिशत, आटो व तिपहिया वाहनों में 15 से 18 प्रतिशत, माल भाड़े में करीब 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

चारधाम में अब ये पड़ेगा किराया
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पूरे देश से यात्री सफर करने आते हैं। ऐसे में सबकी नजर इन बसों के किराये पर रहती है। नए किराया बढ़ने के बाद 20 सीट क्षमता तक वाली बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किमी हो गया है। 21 से 30 सीट क्षमता वाली साधारण बस का किराया 50 से बढ़ाकर 63 रुपये, डीलक्स पुश बैक बस का किराया 60 से बढ़ाकर 76 रुपये और एसी बस का किराया 70 से बढ़ाकर 89 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। 31 से 45 सीट क्षमता वाली साधारण बसों का किराया 60 से बढ़ाकर 76 रुपये, डीलक्स पुश बैक का 65 से बढ़ाकर 83 रुपये और एसी बसों का किराया 75 से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। प्रतिदिन के प्रतीक्षा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रतीक्षा शुल्क वाहनों के अनुसार 3500 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक ही रहेगा।

ई रिक्शा, बाइक, स्कूटी, एंबुलेंस के पहली बार तय हुए किराये
रोडवेज बसों और निगम की बसों के मैदानी ​मार्गों पर किराया 105 पैसे से बढ़कर 128 पैसे, पर्वतीय मार्गों पर 150 पैसे से बढ़कर 183 पैसे प्रति किमी प्रति सवारी कर दिया गया है। सिटी बसों का किराया सात रुपए से बढ़ाकर नौ रुपए प्रति दो किमी कर दिया गया है। टैक्सी,मैक्सी का किराया मैदान में 14 से बढ़ा 16 रुपए और पर्वतीय मार्गों पर 16 से बढ़ाकर 18 रुपए प्रति किमी हो गया है। आटो का किराया शुरूआती दो किमी के लिए 50 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए तय किया गया है। पांच से 7 सवारी क्षमता वाले टैंम्पो का किराया पहले दो किमी के लिए 40 रूपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है। ठेका बस का किराया 20 सीट क्षमता तक मैदानी मार्ग पर 50 से बढ़ाकर 61 रुपए और पर्वतीय मार्गों पर 55 से बढ़ाकर 67 रुपए प्रति किमी कर दिया गया है। ई रिक्शा में चार सवारियां बैठने पर 12 रुपए प्रति किमी तय किया गया है। ई रिक्शा, मोटरसाइकिल, स्कूटी व एंबुलेंस का किराया पहली बार तय हुआ है। आक्सीजन सिलेंडर और बिना ऐसी की एम्बुलेंस के लिए 15 किमी परिधि में एक तरफ और एक घंटे का शुल्क 800 रुपए तय किया गया है। इसके अधिक दूरी पर 18 रुपए प्रति किमी और एक घंटे के लिए 200 रुपए प्रति घंटा प्रतीक्षा भाड़ा तय किया गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में थाने, चौकियों के चक्कर से मिलेगा छुटकारा, उत्तराखण्ड पुलिस एप पर मिलेंगी सारी सुविधाएंये भी पढ़ें-उत्तराखंड में थाने, चौकियों के चक्कर से मिलेगा छुटकारा, उत्तराखण्ड पुलिस एप पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

Comments
English summary
Traveling in Uttarakhand is now expensive, the fare of Chardham Yatra has also increased, you will have to pay 15 to 20 rupees more in the bus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X