उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिक्किम में कुमाऊं रेजीमेंट के दो जवान शहीद, उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने जताया दुख

Google Oneindia News

देहरादून, 01 जुलाई: पूर्वी सिक्किम में हुए एक हादसे में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। इनमें एक ताड़ीखेत ब्लॉक और दूसरा रामनगर (नैनीताल) के रहने वाले हैं। तीसरा जवान हरियाणा का है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में तीन अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा गंगटोक को सोमगो झील और भारत चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ने वाले न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुआ है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, ''सैन्यधाम, उत्तराखंड के अपने इन वीर सपूतों को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। शहीदों के परिजनों के साथ हम सदैव खड़े हैं। जय हिंद''

kumaon regiment jawans shaheed in sikkim as truck falls into gorge

अनियंत्रित होकर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा ट्रक

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट में जानकारी दी, ''सिक्किम से हासीमारा, असम जाते समय 07 कुमाऊं रेजीमेंट के हमारे 02 लाल शहीद हुए हैं। जिला अल्मोड़ा के ग्राम मासमोली के 20 वर्षीय हिमांशु और ग्राम सारना के 21 वर्षीय बृजेश रौतेला अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए हैं।'' मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे। ट्रक गंगटोक की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और दो अन्य जवान शहीद हो गए।

CM तीरथ सिंह रावत के खिलाफ उप-चुनाव लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल, गंगोत्री सीट से दाखिल करेंगे पर्चाCM तीरथ सिंह रावत के खिलाफ उप-चुनाव लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल, गंगोत्री सीट से दाखिल करेंगे पर्चा

शुक्रवार को लाया जा सकता है शहीदों का पार्थिव शरीर

सेना, बीआरओ, पुलिस व स्थानीय लोगों ने दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया। तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्हें सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में उपचार को भेजा गया है। जवानों का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर तक सेना के विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पर लाया जा सकता है। इसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर रानीखेत व रामनगर स्थित शहीदों के आवास पर ले जाए जाएंगे।

Comments
English summary
kumaon regiment jawans shaheed in sikkim as truck falls into gorge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X