उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kumbh Mela Live: कोरोना काल में अब हरिद्वार कुंभ मेले को प्रतीकात्मक ही रखा जाए- PM मोदी

Google Oneindia News

हरिद्वार। कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में अब कोरोना का प्रकोप दिख रहा है। मेले को14 दिन बीत गए हैं और इस दौरान 2500 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी लोग कुंभ में कोरोना वायरस नियमों का पालन करें लेकिन शाही स्नान के दौरान अधिकांश भक्तों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं, जिसके बाद कई अखाड़ों के संत कोरोना संक्रमित निकले हैं।

Recommended Video

    Haridwar: Kumbh में Corona नियमों का नहीं हुआ पालन, 102 लोग Corona Positive | वनइंडिया हिंदी
    haridwar kumbh mela 2021

    हरिद्वार कुंभ लाइव अपडेट

    Newest First Oldest First
    2:27 PM, 17 Apr

    कुंभ मेले को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने चिंता जताई हैं। उन्होंने कहा कि मेले से लौटने वाले लोग अपने-अपने राज्यों में कोरोना को 'प्रसाद' के रूप में बांटेंगे।
    12:03 PM, 17 Apr

    कुंभ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी से अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में अब हरिद्वार कुंभ मेला को प्रतीकात्मक ही रखा जाए।
    1:55 AM, 17 Apr

    पॉजिटिव आई 24 संतों को कोविड रिपोर्ट, अब तक 54 साधु-संत मिले कोरोना संक्रमित
    3:55 PM, 16 Apr

    निरंजनी अखाड़े के रवींद्र पुरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वो भी कुंभ मेले में शामिल हुए थे।
    8:52 AM, 16 Apr

    महाकुंभ में अभी तक 30 साधु मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल टीमें अखाड़ों में जाकर कर रही हैं साधुओं का आरटी-पीसीआर टेस्ट- सीएमओ डॉ. एसके झा
    8:50 AM, 16 Apr

    हरिद्वार के सीएमओ डॉ. एसके झा बोले- कोरोना के गंभीर रोगियों को ऋषिकेश के एम्स रेफर किया जा रहा है, फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है
    7:56 AM, 16 Apr

    कुंभ मेले में अब तक 2500 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
    7:55 AM, 16 Apr

    कोरोना प्रकोप को देखते हुए निरंजनी अखाड़ ने कुंभ के समापन की घोषणा कर दी है।
    2:54 AM, 16 Apr

    मेला क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में 2 लाख 36 हजार 751 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 1701 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
    6:15 PM, 15 Apr

    कुंभ में भी आरएसएस ने सेवाभाव दिखाया है, जहां पर उसके 1500 वांलटियर्स तैनात हैं। जो श्रद्धालुओं की मदद कर रहे।
    4:38 PM, 15 Apr

    कुंभ मेले में शामिल होकर लौटे निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन, नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
    4:29 PM, 15 Apr

    उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान- तय समय पर ही संपन्न होगा महाकुंभ, कोरी अफवाह हैं मेले की अवधि घटाने की खबरें
    2:13 PM, 15 Apr

    बाकी सुरक्षाबलों को भी धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा, सुरक्षाबलों की कोरोना वायरस जांच भी की गई है- उत्तराखंड के डीजीपी
    2:11 PM, 15 Apr

    महाकुंभ को लेकर उत्तरांखड के डीजीपी का बयान- शाही स्नान सहित हरिद्वार कुंभ का मुख्य भाग बीत चुका है, इसलिए 50 फीसदी सुरक्षाबलों को हटाया जा रहा है
    9:02 AM, 15 Apr

    कोरोना वायरस के चलते महाकुंभ मेले की अवधि घटाने पर हरिद्वार के डीएम दीपक रावत का बयान- हमारे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं
    7:30 AM, 15 Apr

    हरिद्वार महाकुंभ में बीते 48 घंटे में 1,000 से अधिक कोरोना नए मामले मिले

    उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ में गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। इसी बीच वहां कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ रहे हैं। बीते 48 घंटों में 1,000 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। पिछले दो दिनों में, हरिद्वार 1,002 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं।
    6:58 PM, 14 Apr

    कोरोना के कहर को देखते हुए आज समाप्‍त हो सकता है कुंभ मेला: सूत्र
    6:54 PM, 14 Apr

    हरिद्वार में 48 घंटे में 1,000 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं दोपहर 2 बजे तक 9 लाख 43 हजार 452 श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी।
    3:30 PM, 14 Apr

    शाही स्नान के बीच कनखल थाना इलाके के पूर्णानंद आश्रम में 20 से ज्यादा टैंटों में आग लग गई। खाना बनाते वक्त हुआ हादसा। कोई किसी भी तरह की हताहत की खबर नहीं।
    10:24 AM, 14 Apr

    तीसरा शाही स्नान आज, हर की पौड़ी पर निरंजन अखाड़ा के साधुओं ने किया स्नान।
    8:58 AM, 14 Apr

    चारों शाही स्नान में बैशाखी का स्नान सबसे बड़ा है, लेकिन 2010 में यहां आए 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं की अपेक्षा इस बार करीब 6 लाख श्रद्धालु ही बैशाखी के शाही स्नान में आए हैं- कुंभ मेले के आईजी संजय गुंजयाल
    8:54 AM, 14 Apr

    उत्तराखंड में चल रहे महाकुंभ मेले में तीसरा शाही स्नान जारी, हरिद्वार में हर की पौड़ी पर सुबह की गंगा आरती में शामिल हुए श्रद्धालु
    7:42 AM, 14 Apr

    तीसरा शाही स्नान आज, भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
    2:33 AM, 14 Apr

    सभी तेरह अखाड़ों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित
    9:48 PM, 13 Apr

    पिछले पांच दिनों में हरिद्वार में कोरोना के 1500 मामले मिल चुके हैं।
    9:47 PM, 13 Apr

    लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
    9:47 PM, 13 Apr

    राज्य के डीजीपी ने दावा किया था कि हरिद्वार कुंभ सुपर स्प्रेडर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।
    9:46 PM, 13 Apr

    शाही स्नान के लिए आए भक्तों में किसी ने मास्क पहना था तो किसी ने नहीं।
    8:11 PM, 13 Apr

    हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के आस्था पथ पर मेलाधिकारी ने सबसे बड़े दीपक का उद्घाटन किया। दिये को स्थापित करने वाली कंपनी का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा तेल से जलने वाला दिया है, जिसकी क्षमता 2247 लीटर है। दिये का गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज़ है: उत्तराखंड सूचना विभाग
    8:11 PM, 13 Apr

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शाही स्नान के बाद हरिद्वार में 102 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
    READ MORE

    Comments
    English summary
    Haridwar Kumbh Mela 2021 Live Update.
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X