उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Haridwar: फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर बेरोजगारों को लगा रहे थे चूना,पुलिस ने किया फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड

हरिद्वार देहात में सक्रिय गैंग द्वारा कई बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे।

Google Oneindia News
haridwar film Special 26 the unemployed were being cheated, the police busted the recruitment center

उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने 'भर्ती सेंटर का भंडाफोड़' किया है। जो कि फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी करने का गोरखधंधा चला रहे थे। ​हरिद्वार पुलिस ने लक्सर के ग्राम टीकमपुर में चलाया जा रहे फर्जी भर्ती सेंटर में सक्रिय गैंग के 04 सदस्य दबोचे हैं। जो कि फिल्म "स्पेशल 26" की तर्ज पर हरिद्वार के नामी होटलों में बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू लेकर झांसे में ले रहे थे। ये गैंग सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को ठगते थे।

इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग तथा के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहात (लक्सर) क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा कई बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग तथा के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे। ये गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था और फिर प्रत्येक से पांच से दस लाख रूपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे। कोई शक न करे इसलिए पहले नामी होटलों में बेरोजगारों को इंटरव्यू के नाम पर बुलाकर लाखों रुपयों की डिमांड की जाती थी। रकम मिलने पर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड और UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के तहत अन्य विभागों से सम्बन्धित नौकरियों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाते थे। जब इनके द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र देने पर बेरोजगारों द्वारा संबंधित विभाग में जाकर जानकारी करने पर वहां ऐसी कोई जॉब न होने की बात वापस इनसे कही जाती थी तब इनका कहना होता था कि इन 10% विभागीय कोटा कि कोई परीक्षा नहीं होती यह पद विभाग द्वारा अलग से भरे जाते हैं। जिस कारण बेरोजगारों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी और लोग आसानी से इनकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे।

04 अभियुक्तों को दबोचा

इसके साथ ही गिरोह ने अपना रौब दिखाने के लिये दो गार्ड रखे थे जिन्हें वह आर्मी की वर्दी पहनाकर अपने साथ जगह-जगह ले जाते थे ताकि किसी को कोई शक न हो। उक्त गिरोह के विरूद्ध जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों रुड़की, बहादराबाद, मंगलौर, कलियर आदि में मामला संज्ञान में आते ही धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली लक्सर समेत संयुक्त स्तर पर गठित पुलिस टीम ने लगातार एक्टिव रह कर सटीक सूचना के आधार पर एक महिला सहित कुल 04 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, इलैक्ट्रोनिक सामान, नकदी, विभिन्न विभागों के पदनाम की मोहरों, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन, 1 दर्जन से अधिक पासबुक, चेक बुक, रौब गालिब करने के लिए गार्ड द्वारा पहनी गई फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी इत्यादि के साथ दबोचा जबकि अन्य फरार की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर लक्सर, रेणू पुत्री मीर सिंह नितिन पुत्र चमन और सिद्धार्थ पुत्र नवबहार निवासी धारीवाला, पथरी के रूप में हुई है। जबकि अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर फरार है।

ये भी पढ़ें-New Year Celebration 2023: Uttarakhand में यहां बिना होटल बुकिंग के है नो एंट्री, पुलिस के सख्त निर्देशये भी पढ़ें-New Year Celebration 2023: Uttarakhand में यहां बिना होटल बुकिंग के है नो एंट्री, पुलिस के सख्त निर्देश

Comments
English summary
On the lines of the film "Special 26", the unemployed were being cheated, the police busted the recruitment center
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X