उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फ्लैशबैक 2021: अक्टूबर में आई प्राकृतिक आपदा ने करा दी 2013 की केदारनाथ जलप्रलय की याद ताजा

2021 में 17 से 19 अक्टूबर के बीच हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई

Google Oneindia News

देहरादून, 22 दिसंबर। उत्तराखंड में आपदा कई बार कहर बरपा चुका है। लेकिन 2021 में 17 से 19 अक्टूबर के बीच हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई। 2013 में केदारनाथ के जलप्रलय के बाद 2021 की प्राकृतिक आपदा सबसे बड़ी आपदा बताई जा रही है। जिसमें मौत का आंकड़ा भी 298 तक पहुंच गया और लापता लोगों की संख्या 66 बताई गई।

Recommended Video

Kedarnath Dham में भारी बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढंके पहाड़ | #Shorts | वनइंडिया हिंदी
Flashback 2021: Natural calamity in October reminiscent of Kedarnath deluge of 2013

7 साल बाद फिर से कहर बनकर आई आपदा
उत्तराखंड में 7 साल बाद एक बार फिर आसमानी आफत तबाही का मंजर लेकर आई। जो कि आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों को गहरे जख्म दे गया। नैनीताल, यूएसनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों में भारी नुकसान हुआ है। यह पहली बार नहीं कि पहाड़ी राज्य इस तरह की मुसीबत का सामना कर रहा हो। ये मंजर एक बार फिर 16-17 जून 2013 की याद ताजा कर गया है। जब केदारनाथ सहित राज्य के अन्य हिस्सों में तबाही हुई थी। उससे पहले भी पहाड़ी राज्य को कई बार ऐसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड में 2021 के अक्टूबर माह में इतनी भारी बारिश हुई कि नए रिकॉर्ड कायम हुए हैं। बारिश अपने साथ कुदरत का कहर लेकर आई। जिसने हर जगह तबाही मचा दी। मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र में पंतनगर और मुक्तेश्वर में 24 घंटे के दौरान हुई सबसे ज्यादा बारिश के आंकड़े जारी किये। ये आंकड़े बताते हैं कि इन दोनों जगहों पर पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश अब तक के ऑल टाइम रिकॉर्ड से करीब दोगुनी रही है। पंतनगर में बारिश के आंकड़े 25 मई 1962 से दर्ज किये जा रहे हैं। यहां अब तक 24 घंटे के दौरान 10 जुलाई 1990 को सबसे ज्यादा 228 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन 18 अक्टूबर 2021 सुबह 8.30 बजे से 19 अक्टूबर 2021 की सुबह 8.30 बजे तक यहां 403.2 मिली बारिश दर्ज की गई। इसी तरह मुक्तेश्वर में 1 मई 1897 से बारिश के आंकड़े दर्ज किये जा रहे हैं। यहां अब तक 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश18 सितम्बर 1914 को 254.5 मिमी दर्ज की गई थी, जबकि इस बार यहां 24 घंटे के दौरान 340.8 मिमी बारिश हुई है।
आपदा राजनीतिक दलों के लिए बनी अवसर
2021 में आई आपदा के बाद उत्तराखंड में चुनावी साल में जमकर राजनीति हुई। 2013 की आपदा में जिस तरह की राजनीति देखने को मिली, उसी तरह अक्टूबर की आपदा सियासत का केन्द्र बन गया। 2013 में आई आपदा के बाद कांग्रेस सरकार के तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा की कुर्सी छोड़नी पड़ी। जिसके बाद हरीश रावत को दायित्व सौंपा गया। लेकिन इस बार आपदा आने से 2 माह पहले ही पुष्कर सिंह धामी को सीएम की कुर्सी सौंपी गई थी। ऐसे में धामी के लिए आपदा बड़ा चेलेंज लेकर आया। ऐसे में धामी ने आपदा प्रबंधन और आपदा पुर्नवास पर फोकस किया। साथ ही आपदा के मानकों पर भी बदलाव कर धामी ने अपनी कुर्सी बचा ली। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड आकर धामी की पीठ थपथपाई। हालांकि कांग्रेस और हरीश रावत ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पैदल पहुंचकर आपदा को अवसर बनाया। जिसके बाद आपदा फिर से राजनीति का केन्द्र बन गया।

ये भी पढ़ें-फ्लैशबैक 2021: देवस्थानम बोर्ड, भाजपा सरकार के एक सीएम ने पेश किया बिल, तीसरे सीएम ने लिया वापसये भी पढ़ें-फ्लैशबैक 2021: देवस्थानम बोर्ड, भाजपा सरकार के एक सीएम ने पेश किया बिल, तीसरे सीएम ने लिया वापस

Comments
English summary
Flashback 2021: Natural calamity in October reminiscent of Kedarnath deluge of 2013
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X