उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनाव से पहले ​माहौल बिगाड़ने का प्रयास, धार्मिक भावनाओं को लेकर चढ़ा सियासी पारा

रुद्रपुर के एक बारात घर के सामने गोवंश मिलने के बाद हुआ विवाद

Google Oneindia News

देहरादून, 11 जनवरी। उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। जिसको लेकर धार्मिक संगठन और सियासी दल आमने सामने आ गए हैं। रुद्रपुर के एक बारात घर के सामने शरारती तत्वों ने खाली प्लाट पर गोवंश काटकर फेंक दिया। जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इतना ही नहीं पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस के ​समर्थक भी आपस में भिड़ गए। जिसमें स्थानीय विधायक भी कूद पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों को मामले का शांत कराने के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ी है। हालांकि मामले में भाजपा विधायक ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Attempts to spoil the atmosphere before the election in Rudrapur, Uttarakhand, political mercury rose due to religious sentiments

गोवंश के टुकड़े के पड़े मिले
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह बारात घर के सामने खाली प्लाट पर कुत्ते भोंक रहे थे। एक व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो गोवंश के टुकड़े के पड़े थे। इसकी सूचना उसने 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर हिेंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने गोवंश को ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने हंगामा किया और पुलिस से नोकझोंक होने लगी। बाद में एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की मांग। एसएसपी ने काफी समझाने की कोशिश की, मगर लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आचार संहिता लगी है, शहर का फिजा खराब करने की कोशिश की गई है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कप्तान के 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश करने के आश्वासन पर गोवंश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इधर मामले को सियासी रंग देने की कोशिश में भी भाजपा, कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने भिड़ गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भाजपा की ओर से विधायक राजकुमार ठुकराल भी अपना आपा खो बैठे। सोशल मीडिया में विधायक की अभद्रता के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुछ अराजक तत्व चुनाव से पहले इस तरह का धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश कर रहे हैं। ये बात भाजपा के कार्यकर्ताओं को नहीं पची है। जिसके बाद माहौल खराब हुआ है। दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर जमा हुई, तो मौके पर पहुंचे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत करवा रहे थे, इसी दौरान बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा में टकराव हो गया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में विधायक ने सरेआम आपत्तिजक भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं माहौल बिगड़ता देख डीएम को ज़िले में 24 घंटे इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश देने पड़े लेकिन माहौल शांत होने पर आदेश कुछ देर में निरस्त किया गया। कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी ने ही घटनास्थल का मुआयना किया। झड़प के बाद कांग्रेस नेता ने विधायक राजकुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों व बीजेपी से संबंधित टिप्पणी की थी, जिस पर विधायक ठुकराल और उनके समर्थकों ने आपा खो दिया। इधर मंगलवार को पुलिस ने सभी इलाकों में पुलिस को तैनात कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में टिकट बंटवारे के बाद बगावत से बचने के लिए भाजपा ने बनाई ये खास रणनीति,जानिए क्याये भी पढ़ें-उत्तराखंड में टिकट बंटवारे के बाद बगावत से बचने के लिए भाजपा ने बनाई ये खास रणनीति,जानिए क्या

Comments
English summary
Attempts to spoil the atmosphere before the election in Rudrapur, Uttarakhand, political mercury rose due to religious sentiment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X