उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PWD में गड़बड़ियों पर सीएम योगी का एक्शन, 3 अधिकारियों पर गिरी गाज

Google Oneindia News

लखनऊ, 19 जुलाई। पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़ी को लेकर योगी सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल पांडेय को हटाए जाने के बाद लोकनिर्माण विभाग के तीन प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई की है।

CM Yogi Aditynath

PWD में ट्रांसफर को लेकर गड़बड़ी सामने आने के बाद योगी सरकार ने लोकनिर्माण विभाग अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियंता नियोजन एवं प्रकल्प राकेश सक्सेना व वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल पांडेय को विभाग से हटाने के बाद ये सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। दरअसल, पीडब्ल्यूडी ट्रांसफर को लेकर गड़बड़ी की शिकायत पर उच्चस्तरीय जांच कराई गई। जांच समिति ने आरोपों के आधार पर जब स्थानांतरण का अध्ययन किया तो ट्रांसफर प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

जांच समित की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद पीडब्ल्यूडी के प्रधान सहायक संजय चौरसिया और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थापन घ वर्ग पंकज दीक्षित को निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ सरकारी सेवा नियमावली के नियम-7 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: उपहार अग्निकांड: अंसल बंधुओं को बड़ी राहत, दोनों भाई रिहा, 2.25 करोड़ का जुर्माना बरकरार

वहीं इससे पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तबादलों में गड़बड़ी पर सवाल उठाए थे। इस संबंध में उन्होंने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को पत्र भी लिखा था लेकिन जवाब में ये कहा गया कि सब कुछ नियमानुसार ही हुआ है। जबकि तबादलों में गड़बड़ी पर डाक्टर व कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार इसे गंभीरता लेते हुए जांच समित की रिपोर्ट के आधार पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

Comments
English summary
Yogi government action over 3 officers about Transfer in PWD action
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X