उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विवेक तिवारी के मर्डर को केजरीवाल ने धर्म से जोड़ा, पीड़िता ने दिया दिल्ली के CM को जवाब

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल उठ रहे हैं। तो वहीं इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर विवेक तिवारी की हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि विवेक तिवारी तो हिंदू था तो उसको इन्होंने क्यों मारा। इस पर अब विेवेक तिवारी की पत्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विवेक की पत्नी ने दिया केजरीवाल को जवाब

विवेक की पत्नी ने दिया केजरीवाल को जवाब

कल्पना तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को तीखा जवाब देते हुए कहा है कि दिल्ली के सीएम को ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए था। वो नहीं जानते कि मैं किन हालातों से गुजर रही हूं, मेरे पति की मौत पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए, हर बात को धर्म से न जोड़े। उन्होंने कहा कि ये जातिवाद का मामला नहीं है, उन्होंने कहा कि इस मामले को जातिवाद से ना जोड़े।

विवेक तिवारी तो हिंदू था, फिर उसे क्यों मारा?

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मामले में ट्वीट कर पूछा था कि विवेक तिवारी तो हिंदू था फिर उसे क्यों मारा? केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं, वो हिंदुओं के हितैषी नहीं हैं, अगर सत्ता पाने के लिए इन्हें सभी हिंदुओं का कत्ल भी करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे।

लखनऊ की घटना कोई मुठभेड़ की वारदात नहीं'

लखनऊ की घटना कोई मुठभेड़ की वारदात नहीं'

वहीं, इस मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि लखनऊ की घटना कोई मुठभेड़ की वारदात नहीं है। हम इसकी पूरी जांच कराएंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ेगी तो हम सीबीआई को भी इसकी जांच सौंपेंगे।

SIT ने शुरू की जांच

SIT ने शुरू की जांच

विवेक तिवारी मर्डर केस मामले की जांच सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को सौंपी है। एसआईटी की टीम आईजी रेंज सुजीत पांडेय के नेतृत्व में दल-बल के साथ रविवार को घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान एसआईटी की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को कब्जे में लेकने के साथ फोटो ग्राफी भी की। इस दौरान लोगों और पुलिसकर्मियों से पुछताछ भी की गई।

Comments
English summary
Vivek tiwari murder: wife of deceased mocked Arvind Kejriwal over his tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X