उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Uttar Pradesh Budget 2018: अयोध्या में हर साल दिवाली, बरसाना में होली, धार्मिक आयोजनों के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

UP Budget 2018-19: Yogi Adityanath presented budget of 4 lakh 28 thousand crore rs । वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। सरकार के पहले पूर्ण बजट में आध्यात्मिकता का असर दिखा। बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में कहा कि अब हर साल अयोध्या में दीपावली, बनारस में देव दीपावली और बरसाना में होली समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने ऐलान किया कि कुंभ मेले के लिए 1500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। वहीं बनारस में देव दीपावली के लिए 10 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ऐलान किया कि बृज तीर्थ विकास के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

कान्हा गौ-शाला के लिए बजट

कान्हा गौ-शाला के लिए बजट

बजट में कान्हा गौ-शाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना हेतु बजट में 98 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस बार का कुल बजट 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख रुपये का है जो वित्तीय वर्ष 2017-2018 के बजट से 11.4 प्रतिशत अधिक है। बताया गया कि 14 हजार 341 करोड़ 89 लाख रुपये (14,341.89 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं लाई गई हैं।

सीएम खुद खेलेंगे होली

सीएम खुद खेलेंगे होली

गौरतलब है कि बीते साल 18 अक्टूबर को अयोध्या में दीपावली के दिन अयोध्या में देव दीपावली मनाई गई थी। वहीं इस बार पी सरकार मथुरा में होने वाले दो दिन के रंगोत्सव कार्यक्रम की तैयारी में लगी हुई है। यूं तो पूरा कार्यक्रम पूरे हफ्ते का है लेकिन 23 और 24 फरवरी के लिए खास तैयारी की जा रही है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में होली मनाने जाएंगे। योगी 24 फरवरी को ब्रज की विश्व विख्यात होली मनाने बरसाना पहुंचेंगे जहां राधा रानी मन्दिर में खुद सीएम लठमार होली खेलेंगे।

हेमा मालिनी की अगुआई में होलिकोत्सव

हेमा मालिनी की अगुआई में होलिकोत्सव

लगभग पूरी कैबिनेट 24 फरवरी को बरसाना की लट्ठमार होली खेलेगी। इससे पहले 23 फरवरी को मथुरा घाट पर सांसद हेमा मालिनी की अगुआई में होलिकोत्सव होगा। इस दौरान हेमा मालिनी का नृत्य भी होगा। अगले दिन टीम योगी फूलों से लेकर लट्ठमार होली तक के उत्सव का हिस्सा बनेगी। बरसाना में जिस गली में यह उत्सव होता है, उसे 'रंगीली गली' कहते हैं। वाहनों के कारण समस्या न हो इसलिए करीब दो किमी की इस गली में मुख्यमंत्री पैदल ही आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

'राधा- कृष्ण' को भी हेलिकॉप्टर से उतारने की तैयारी

'राधा- कृष्ण' को भी हेलिकॉप्टर से उतारने की तैयारी

गौरतलब है कि राम की अयोध्या वापसी का दृश्य हेलिकॉप्टर से दीपावली महोत्सव में दर्शाया गया था। अब बरसाना के होलिकोत्सव में 'राधा- कृष्ण' को भी हेलिकॉप्टर से उतारने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधा-कृष्ण के रूप की आरती करेंगे। इसके बाद लट्ठमार होली शुरू होगी। श्रीजी मंदिर में फूल बंगला बनेगा। मंदिरों की भव्य सजावट की जाएगी।

Comments
English summary
uttar pradesh budget 2018,Yogi Adityanath Government warmhearted on Spirituality
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X