लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल और सुल्तानपुर में सोमवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सुल्तानपुर के खेठारा में तीन बच्चों की उस समय मौत हो गई, जब एक बड़ा गेट उनके ऊपर आ गिरा। गेट गिरने के बाद लोग दौड़े और मासूमों को गेट के नीचे से निकाला। जब तक परिजन उनके लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते तीनों ने दम तोड़ दिया।
वहीं, संभल में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बनियाठेर के देवार खेड़ा में तालाब में ये बच्चे डूबे, तालाब में डूबने से तीनों की मौत हो गई। तीनों बच्चों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।