उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UPPSC ने जारी किए 4 भर्तियों के रिजल्ट, 2013 की असिस्टेंट कंजर्वेटर फॉरेस्ट का भी परिणाम जारी

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी 4 लंबित भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश सचिवालय व्यवस्था अधिकारी एवं व्यवस्थापक भर्ती- 2015, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर एनाटॉमी भर्ती- 2017, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में प्रवक्ता शल्य तंत्र भर्ती- 2014 व इसी विभाग के तहत 2017 की एक अन्य भर्ती रीडर संहिता संस्कृत और सिद्धांत भर्ती शामिल हैं।

uppsc releases the result of 4 recruitment

वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
रिजल्ट उप सचिव ओमप्रकाश मिश्रा ने जारी करते हुए बताया कि इन सभी भर्तियों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया है। सभी परिणाम आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आप भर्तियों में सफल लोगों की सूची आयोग के नोटिस बोर्ड के साथ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। यहां आपको दाहिने हिस्से में इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में रिजल्ट के नए लिंक दिखेंगे अथवा सीधे रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा।

लिंक- 1 - RESULT OF ADVT. NO.1/2017-2018 U.P. CHIKITSA SHIKSHA (AYURVEDIC) DEPTT./Reader,Sanhita Sanskrit and Siddhant, S- 11/23

यहां से आप उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रीडर संहिता संस्कृत और सिद्धांत के लिये चयनित अभ्यर्थी की नाम देख सकते हैं । यह 2017 में भर्ती शुरू की गई थी ।

लिंक - 2 - RESULT OF ADVT. NO.2/2015-2016 THE UTTAR PRADESH SECRETARIAT MANAGEMENT OFFICER AND MANAGER SERVICE, MANAGER, S- 02/04

यहां से आप उत्तर प्रदेश सचिवालय व्यवस्था अधिकारी एवं व्यवस्थापक सेवा के अंतर्गत व्यवस्थापक भर्ती का रिजल्ट देख सकते है । 2015 में यह भर्ती शुरू हुई थी। जिसमे 107 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। 16 - 17 अप्रैल 2018 व 13 जून 2018 को साक्षात्कार हुआ, जिसमे कुल 87 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इनमें 12 लोगों का चयन किया गया है।

लिंक - 3 - RESULT OF ADVT. NO. 3/2014-2015, UTTAR PRADESH CHIKITSA SHIKSHA (AYURVEDIC) DEPARTMENT, Lecturer Shalya Tantra, S- 11/08

यहां से आप उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में प्रवक्ता शल्य तंत्र भर्ती में चयनित अभ्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है। यह भर्ती 2014 में शुरू की गई थी। 4, 5 व 6 जून 2018 को आयोग में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई थी । कुल 50 अभ्यर्थियों में से 32 ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया था, जिनमें से 6 लोगों का चयन इस भर्ती के लिए किया गया है ।

लिंक - 4 - RESULT OF ADVT. NO. 1/2017-2018, MEDICAL EDUCATION DEPTT., U.P. (ALLOPATHY), Professor Anatomy, S- 08/03

यहां से आप चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर एनाटॉमी भर्ती के तहत चयनित अभ्यार्थियों की सूची देख सकते हैं। यह भर्ती 2015 में शुरू हुई थी ।इसके लिए 1 जून 2018 को इंटरव्यू हुआ था इसमें 3 लोगों का चयन किया गया है।

<strong>ये भी पढ़ें- अलकायदा ने दी मुंबई लोकल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क </strong>ये भी पढ़ें- अलकायदा ने दी मुंबई लोकल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क

Comments
English summary
uppsc releases the result of 4 recruitment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X