उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा के खाते में आई सिर्फ 5 सीटें

Google Oneindia News

लखनऊ, जुलाई 03: उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर कब्जा कर लिया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज 5 सीटें आई है। बुलेंदखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। बलिया, एटा और आजमगढ़ में सपा ने जिला अध्यक्ष बनाया है। आजमगढ़ में सपा की एकतरफा जीत बताई जा रही है।

Recommended Video

UP Zila Panchayat Election: BJP ने लहराया परचम, SP के खाते में सिर्फ 6 सीटें | वनइंडिया हिंदी
UP zila panchayat adhyaksh chunav 2021 bjp samajwadi party,

  1. एटा जिला पंचायत अध्यक्ष बनी रेखा यादव, रेखा यादव पत्नी जुगेंद्र सिंह यादव को कुल 24 वोट मिले, 4 वोट भाजपा विनीता यादव को मिले, 2 जिला पंचायत सदस्यों के वोट किसी कारण निरस्त हुए।
  2. प्रतापगढ़ में राजा भैया-प्रमोद तिवारी की दोस्ती से बदल गए समीकरण, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की प्रत्याशी जीती, माधुरी पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, राजा भैया समर्थित माधुरी पटेल को 40 मत।
  3. मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल जीते, भाजपा प्रत्याशी को 30 वोट मिले, BKU प्रत्याशी सतेंद्र बालियान को 4 वोट मिले।
  4. हरदोई में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराया, बीजेपी प्रत्याशी प्रेमावती विजयी हुई , प्रेमावती को मिले 65 मत , सपा प्रत्याशी मुन्नी देवी को मिले 6 मत , 59 मतों से बीजेपी ने सपा को हराया।
  5. अयोध्या में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं , रोली सिंह को मिले 30 वोट, सपा समर्थित प्रत्याशी को केवल 10 वोट मिले।
  6. देवरिया से भाजपा के गिरीश चंद तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष ने जीत दर्ज की
  7. गाजीपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सपना सिंह विजयी। गाजीपुर में ओवैसी की AIMIM के दो सदस्यों ने BJP के समर्थन में वोट किया।
  8. कानपुर देहात से BJP जीती। सांसद देवेंद्र सिंह भोले परिवार की निर्दलीय प्रत्याशी नीरज रानी ने समाजवादी राम सिंह यादव को हराया। नीरज को मिले 26 वोट राम सिंह यादव को मिले 5 वोट
  9. संभल में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी की डॉ अनामिका यादव ने दर्ज की जीत, 22 वोट पाकर अनामिका यादव की हुई जीत, सपा की प्रीती यादव को 13 वोट मिले ।
  10. कन्नौज में समाजवादी पार्टी को शिकस्त,बीजेपी ने सपा समर्थित प्रत्याशी को हराया, बीजेपा समर्थित प्रिया शाक्य विजय घोषित, प्रिया ने 15 वोट पाकर जीत हासिल की, सपा के श्याम सिंह को मिले 13 वोट।
  11. कौशाम्बी में भी बीजेपी की जीत, कल्पना सोनकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, कल्पना सोनकर को 13 वोट मिले, सपा की विजमा दिवाकर को 11 वोट मिले।
  12. बागपत में रालोद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, रालोद की ममता किशोर ने जीत दर्ज की, भाजपा की बबली देवी को हराया चुनाव, ममता किशोर को 12 वोट, बबली को 7 वोट, भाजपा प्रत्याशी बबली को मिले 7 वोट।
  13. अंबेडकरनगर में बीजेपी ने जीत दर्ज की, बीजेपी के श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू जीते, सपा प्रत्याशी अजीत यादव को हराया, श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू को 30 वोट मिले।
  14. कुशीनगर में बीजेपी ने जीत हासिल की, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी काबिज, बीजेपी समर्थित सावित्री जयसवाल जीतीं, सावित्री ने 46 मत पाकर हासिल की जीत।
  15. सुल्तानपुर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ऊषा सिंह की जीत, निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना सिंह को पराजित किया।
  16. मथुरा बीजेपी ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष पर पर कब्जा। बीजेपी के किशन चौधरी ने जीत हासिल किए किया जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा। बीजेपी को 22 और राष्ट्रीय लोक दल को 11 वोट मिले।
  17. कानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा। भाजपा प्रत्याशी स्वप्निल वरुण विजयी। स्वप्निल वरुण को मिले 25 वोट, सपा के राजू दिवाकर को मिले 5 वोट, 2 वोट अवैध निकले।
  18. आज़मगढ़ जिला पंचायत में सपा ने लहराया जीत का परचम, एकतरफा जीत। सपा प्रत्‍याीश को 79 मत मिले तो बीजेपी को 6 वोट मिले।
  19. अलीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी की जीत, बीजेपी प्रत्याशी ने 38 वोट से जीत दर्ज की।
  20. उन्नाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह की जीत, शकुन ने बीजेपी से बागी अरुण सिंह को हराया, शकुन सिंह को 28, अरुण सिंह को 19 वोट, सपा की मालती रावत को मिला महज एक वोट मिला।
  21. हमीरपुर में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, भाजपा प्रत्याशी जयन्ती राजपूत विजयी हुई, बीजेपी की जयन्ती राजपूत को 11 वोट मिले, निषाद पार्टी के दुष्यन्त सिंह को 6 वोट मिले।
  22. शामली में बीजेपी ने जीत दर्ज की, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत, बीजेपी प्रत्याशी मधु गुर्जर विजयी घोषित।
  23. लखनऊ बीजेपी प्रत्याशी आरती रावत की जीत हुई, सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी से जीतीं आरती, भाजपा प्रत्याशी आरती रावत को 14 वोट, सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी को 11 वोट मिले
  24. महोवा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी काबिज, पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली जीत, बीजेपी से जेपी अनुरागी ने जीत की दर्ज, बीजेपी को 10 और सपा को मिले 4 वोट।
  25. बरेली में भाजपा से रश्मि पटेल भारी मतों से विजयी। भाजपा को मिले 40 वोट, सपा को 19।
  26. कासगंज में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को 14 वोट मिले, समाजवादी पार्टी के समर्थ यादव 9 वोट मिले।
  27. फिरोजाबाद में भी बीजेपी की जीत, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी की हर्षिता सिंह विजयी हुईं।
  28. बलिया सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी जीते, सपा प्रत्याशी आनंद को मिले 33 मत, भाजपा प्रत्याशी सुप्रिया यादव को 24 मत, आनंद पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे हैं।
  29. फतेहपुर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की,बीजेपी प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह विजयी हुए, सपा प्रत्याशी संगीता पासवान को मिले 5 वोट।
  30. जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद निर्दलीय का कब्जा। जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी जीतीं। धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने 43 वोट पाकर जीत दर्ज की
  31. सोनभद्र से अपना दल की राधिका पटेल विजयी घोषित, भाजपा-अपना दल गठबंधन को मिले 19 वोट, सपा प्रत्याशी जय प्रकाश पांडेय को 12 वोट।
  32. महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल ने दर्ज की जीत, भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल को 38 वोट मिले, सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को 9 वोट मिले।
  33. लखीमपुर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत, भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश ने दर्ज की जीत, प्रत्याशी ओम प्रकाश को मिले 38 वोट, सपा समर्थित प्रत्याशी को 31 वोट मिले।
  34. देवरिया में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, BJP प्रत्याशी गिरिश तिवारी ने दर्ज की जीत।
  35. अमेठी में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी के राजेश अग्रहरि ने सपा प्रत्याशी को हराया।
  36. भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय अनुरूद्ध त्रिपाठी 20 मत पाकर जीते, अनुरूद्ध बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भाई हैं।
  37. जालौन में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, 18 वोट पाकर घनश्याम अनुरागी की जीत, कांग्रेस,सपा गठबंधन प्रत्याशी को मिले 6 वोट, कांग्रेस,उर्मिला सोनकर सपा गठबंधन प्रत्याशी थी ।
  38. रामपुर में भाजपा की हुई जीत, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ख्यालीराम ने दर्ज की जीत।
  39. बिजनौर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी साकेन्द्र प्रताप सिंह जीते, सपा समर्थित प्रत्याशी चरनजीत कौर हारीं, साकेन्द्र सिंह ने 30 वोट पाकर जीत दर्ज की।
  40. रायबरेली में कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हारी, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रंजना चौधरी जीतीं, रंजना चौधरी ने 30 मत पाकर जीत हासिल की, कांग्रेस प्रत्याशी आरती सिंह को 22 मत
  41. मिले।
  42. औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के कमल दोहरे ने दर्ज की जीत, 13 वोट पाकर कमल दोहरे जीते, सपा प्रत्याशी रवि त्यागी को 9 वोट मिले।
  43. सिद्धार्थनगर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव में बीजेपी की शीतल सिंह ने दर्ज की जीत, शीतल सिंह को मिले 40 वोट, सपा प्रत्याशी पूजा यादव को 5 वोट।
  44. सीतापुर में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की, बीजेपी समर्थित श्रद्धा सागर गुप्ता जीतीं, 56 वोट पाकर श्रद्धा सागर गुप्ता जीतीं, सपा प्रत्याशी अनिता राजवंशी को 23 वोट मिले।
  45. मिर्जापुर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के राजू कनौजिया ने जीत दर्ज की, पंचायत चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की, बीजेपी समर्थित के राजू कनौजिया बने अध्यक्ष, राजू ने 40 वोट पाकर सपा की आशा को हराया।
  46. बस्ती में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी संजय चौधरी ने जीत हासिल की, संजय ने 39 मत पाकर जीत की हासिल, सपा के वीरेंद्र चौधरी को मिले मजह 4 वोट, पहली बार अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा।
  47. बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद बीजेपी समर्थित वर्षा यादव ने जीत दर्ज की, 28 वोट पाकर वर्षा यादव ने जीत दर्ज की, सपा की सुनीता शाक्य को मिले 23 वोट।
  48. मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की अर्चना भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं।
  49. फरुखाबाद बीजेपी समर्थित मोनिका यादव ने दर्ज की जीत, सपा प्रत्याशी सुबोध यादव को 6 वोट से हराया।
  50. हापुड जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की रेखा हूण जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, रेखा हूण को 19 वोटों में से 13 वोट मिले, सपा की रुचि यादव को 6 वोट मिले।
  51. कासगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप, कुल 23 सदस्यों में से रत्नेश कश्यप के पक्ष में पड़े 14 वोट, वहीं सपा प्रत्याशी समर्थ यादव के पक्ष में पड़े 9 वोट।

कौन हैं पुष्कर सिंह धामी, जो बनने जा रहे उत्तराखंड के सबसे यंग सीएम ?

English summary
UP zila panchayat adhyaksh chunav 2021 bjp samajwadi party,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X