उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'आधी रात को घर में घुसी पुलिस, मेरे पति को छत से फेंक कर मार दिया'

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा हैं। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस आधी रात उसके घर में छापा मारने के इरादे से घुसी और छत पर सो रहे उसके पति को नीचे फेंक कर मार दिया। वहीं पुलिस का कहना है उसने कच्ची शराब की तलाश में छापा मारा था। छत पर सो रहे शख्स ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिस दौरान उसका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

आधी रात में पुलिस ने दी दस्तक

आधी रात में पुलिस ने दी दस्तक

मामला थाना कटरा बेहटा मुरादपुर के ग्राम मझरा का है। यहां के रहने वाले 62 वर्षीय हरीराम यादव अपने परिवार के साथ रहकर किसानी करते हैं। हरीराम के तीन भाई भी गांव मे रहकर खेती करते है। बीती रात कटरा थाने की पुलिस गांव में कच्ची शराब पकड़ने पहुंची थी। पुलिस ने हरीराम के घर दस्तक दी। मृतक हरीराम की पत्नी किशोरी देवी ने बताया कि उसके दरवाजे पर पुलिस वाले थे और दरवाजा खोलने के लिए कहे रहे थे। जब उसने मना किया तो पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी जिसके बाद उसने दरवाजा खोल दिया। आरोप है कि पुलिस कर्मी घर में घुस आए और उसके पति की बारे मे पूछने लगे। उसने बताया कि छत पर सो रहे है। आरोप है कि सीढ़ी से चढ़कर सभी पुलिस वाले छत पर गए और हरीराम से मारपीट करने लगे। जब हरीराम ने पुलिस से बचने की कोशिश और छत से नीचे भागने की कोशिश की तो इस दौरान वह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जबरन शव लेकर थाने गई पुलिस

जबरन शव लेकर थाने गई पुलिस

मृतक की पत्नी का आरोप है पुलिस ने पहले उसके पति की बेरहमी से पिटाई की उसके बाद जब हरीराम ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसको छत से नीचे फेंक दिया। उसके बाद सभी पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए। जब उसने जमीन पर पड़े अपने पति के पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद उसने डायल 100 पर सूचना दी। डायल 100 पुलिस के साथ कटरा एसओ प्रवेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जब पुलिस ने शव ले जाने की कोशिश की। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने धमकाना शुरू कर दिया। आखिरकार पुलिस रात मे ही जबरन हरीराम का शव अपने साथ थाने ले गई।

गांव वालों ने भी पुलिस पर लगाया आरोप

गांव वालों ने भी पुलिस पर लगाया आरोप

परिजनों का कहना है कि पुलिस खुद को बचाने के लिए मृतक के छोटे भाई राम कुमार यादव को अपने साथ कच्ची शराब बनाने का आरोप लगाकर थाने ले गई ताकि आलाधिकारियों को दिखा सके कि वह बीती रात कच्ची शराब पकड़ने गांव गई थी। आननफानन में पुलिस ने रात में ही आठ लीटर कच्ची शराब दिखाकर मृतक के भाई का चालान कर दिया और रात में ही उसको थाने से ही जमानत भी दे दी। ग्रामीणों के मुताबिक हरीराम खेतीबाड़ी करते है उनके घर का कोई शख्स कच्ची शराब का कारोबार नही करता है वहीं पुलिस इस मामले को दबाने जुटी हुई है। पूर्व सपा विधायक राजेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया है और अपने साथ मृतक के परिजनों SP ऑफिस लेकर पहुंचे जऔर एसपी सिटी को तहरीर देकर आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई की मांग की है।

वहीं एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना कटरा क्षेत्र मे पुलिस दबिश देने गई थी। जिसके बाद हरीराम नाम के शख्स की छत से गिरने से मौत हो गई है। परिजनों से तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि मौत कैसे हुई है। उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

English summary
up police is accused of killing a person in Shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X