उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्जी दरोगा बनकर वसूली कर रही थी 'हसीना', तभी आ गई असली पुलिस

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के फैजाबाद में बुधवार की रात पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को पकड़ा। यह दरोगा एक महिला थी और यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली किया करती थी। महिला की पड़ताल की गई तो पता चला की वह जनौरा तिलकनगर इलाके में किराये के कमरे में रहती है और एक ट्रेनी दरोगा से उसकी शादी तय है। आश्चर्य की बात यह है की होने वाले पति व ससुरालियों को भी यही पता है की उनकी बहू दरोगा है और फैजाबाद में तैनात है। देखने में खूबसूरत इस फर्जी दरोगा को कई बार पुलिस कर्मियों ने देखा। लेकिन उसकी खूबसूरती के आगे कभी किसी ने सवाल नहीं उठाये। लेकिन बुधवार की रात फर्जी दरोगा गलती कर बैठी।

असली पुलिस को देखकर भागने लगी 'हसीना'

असली पुलिस को देखकर भागने लगी 'हसीना'

यह महिला, फर्जी दरोगा बनकर मकबरा इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उसी जगह चेकिंग लगाने असली पुलिस भी आ गई। पुलिस को देखते ही महिला ने अपनी स्कूटी उठाई और जाने लगी। लेकिन यही उससे गलती हो गई। वह स्कूटी पर बिना हेलमेट लगाए जा रही थी। चेकिंग अभियान में असली पुलिस ने उसे रोक लिया। पहले तो वह सिपाहियों से भिड़ गई। लेकिन पूछताछ में अपनी पोस्टिंग बताने में फंस गई और अब जेल की सैर पर भेज दी गई है।

इलाके में था रौब

इलाके में था रौब

पुलिस के अनुसार महिला का नाम रुकमणि तिवारी है और वह गोंडा जिले की रहने वाली है। शहर के तिलकनगर इलाके में इसने किराए का कमरा लिया और फिर फर्जी दरोगा बनकर आये दिन कांड करने लगी। मकान मालिक से जब पूछताछ हुई तो उसने बताया की महिला इतनी खूबसूरत थी की कभी शक ही नहीं हुवा। आये दिन वह पड़ोसियों से लेकर आसपास के इलाके में फटकार लगाने से लेकर हुकुम चलती थी। अकेले ही कही पर वाहन चेकिंग कर लेती थी और वसूली कर चली जाती। महिला किराए के मकान में कई वर्दी के साथ संध्या तिवारी व रुकमणि तिवारी के नाम से नेम प्लेट भी बरामद हुआ। पुलिस ने कई और फजी चीजे कर्मरे से कब्जे में ली है। महिला के बारे में डिटेल खंगाली जा रही है।

क्या बोले कोतवाल

क्या बोले कोतवाल

फैजाबाद कोतवाल अमर सिंह ने बताया की रात करीब 8:30 बजे डबल स्टार के साथ वर्दी पहने महिला को पकड़ा गया है। महिला की वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर लिखे रुकमणि तिवारी नाम के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि इस नाम की कोई महिला दरोगा जिले में तैनात नहीं है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लेकर पूछताछ की गई तो वह फर्जी दरोगा निकली। मामले की जानकारी अधिकारियो को दे दी गई है। लिखापढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। महिला किराए के मकान में कई वर्दी , स्टार, नेम प्लेट व फर्जी आईडेंटी कार्ड भी बरामद हुआ।

Comments
English summary
up police arrested a fake female inspector in Faizabad, UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X