यूपी चुनाव: चंद्रशेखर आजाद ने कहा- सभी 403 सीटों पर लडेंगे चुनाव, गठबंधन पर दिया ये जवाब
नई दिल्ली, 6 अगस्त। भीम आर्मी के अध्यक्ष और दलित नेता चंद्रेशखर आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए होने वाले आगामी चुनावों में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Recommended Video
आजतक चैनल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि वह यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने गठबंधन की संभावना से इनकार भी नहीं किया।
दलितों को हक दिलाने की बात
चंद्रशेखर ने दलितों के हक की बात करते हुए कहा कि केंद्र का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है और सभी ने देखा है कि इस सरकार (बीजेपी) के कार्यकाल में राज्य और यहां रहने वाले दलितों का हक मारा गया है। उन्होंने आगे कहा कि दलित अब अपना हक वापस लेना चाहते हैं।
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि हम दलितों के अधिकारों के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए हमारा एकमात्र लक्ष्य गरीबों, दलितों को सत्ता में वापसी तय करना और उनके अधिकारों के लिए लड़ना है। हम यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेंगे।
गठबंधन को तैयार हैं चंद्रशेखर
उत्तर प्रदेश में गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि वह ऐसे किसी से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं जो सभी के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए उनके आदर्शों के पैमाने पर खरा उतरता हो।
यूपी के पंचायत चुनाव में उतरेगी भीम आर्मी, चीफ चंद्रशेखर ने आजमगढ़ में योगी सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा कोई भी पार्टी अपने दम पर आगे नहीं बढ़ सकती। हमें बदलवा लाने और सभी को शामिल करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ काम करना होगा। हालांकि उनका जोर दलित हितों पर प्रमुख रूप से रहा।
दलित हितों पर समझौता नहीं
आजाद ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि दलित कमजोर हैं और उनके साथ कम सीटें साझा करेंगे तो उन्हें इस बार अच्छे से समझ आ जाएगा। गठबंधन में अपनी शर्तों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम किसी से गुहार नहीं लगा रहे हैं। भाजपा को किसी भी कीमत पर रोकना ही हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हम सहयोग करने को तैयार हैं।