उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने UP BOARD परीक्षा को लेकर दिया अहम बयान

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुरादाबाद में नारायण कुमार लोहिया सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंचे। वहां उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और राज्य मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं।

एक महीने के अंदर यूपी बोर्ड परीक्षा

एक महीने के अंदर यूपी बोर्ड परीक्षा

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा की अवधि को एक महीने करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं एक महीने में करा ली जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब स्वकेंद्र परीक्षा सिस्टम को समाप्त किया जाएगा। लड़कियों के लिए स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा होगी।

एनसीईआरटी पैटर्न पर अगला सत्र

एनसीईआरटी पैटर्न पर अगला सत्र

शिक्षा को पारदर्शी बनाने की जरूरत पर बल देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए हफ्ते भर के अंदर पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा में सुधार करने की कोशिश की बात कहते हुए घोषणा की कि अगला सत्र एनसीईआरटी के पैटर्न पर होगा। सीसीटीवी की मौजूदगी में परीक्षा कराई जाएगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इंतजाम किए जाएंगे।

शिक्षा में परिवर्तन सरकार की प्राथमिकता

शिक्षा में परिवर्तन सरकार की प्राथमिकता

दिनेश शर्मा ने भाषण देते हुए कहा कि मुरादाबाद भामाशाह की नगरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमें बमों से खतरा नहीं, शिक्षा के नष्ट होने से खतरा है। इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संघ का बेटा बताया।

<strong>Read Also: श्रीराम की आरती उतारने वाली मुस्लिम महिलाओं, हवन करने वाले हाजी इकबाल से उलेमा खफा</strong>Read Also: श्रीराम की आरती उतारने वाली मुस्लिम महिलाओं, हवन करने वाले हाजी इकबाल से उलेमा खफा

Comments
English summary
UP deputy CM Dinesh Sharma statement on UP board exam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X