उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

6 फरवरी से होगी UP Board की परीक्षाएं, 10वीं का 22 फरवरी को तो 12वीं का 10 मार्च को होगा एग्जाम खत्म

हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटर की परीक्षा 25 दिन में पूरी हो जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:30 बजे से 10:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। आखिरकार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पूरा हो गया। 2018 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 8540 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 37 लाख 12508 परीक्षार्थी और इंटर के 30 लाख 17032 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार 2878 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। पिछले वर्ष यानी 2017 की बोर्ड परीक्षा में कुल 11418 कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए थे लेकिन इस बार कई कॉलेजों को डीबार कर दिया गया है। परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी तक, जबकी इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च तक होगी। यानी की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटर की परीक्षा 25 कार्य दिवस में पूरी हो जाएगी। बोर्ड द्वारा पूर्व में ही जारी कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:30 बजे से 10:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

 UP board exams starts from 6th February, HighSchool ends 22th and Intermediate last paper will on 10th March

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया की अभी कुछ जिलों के परीक्षा केंद्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाए हैं। सोमवार तक उन सभी परीक्षा केंद्रों की डिटेल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कुल 8540 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ये सारे परीक्षा केंद्र जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट के बाद बनाए गए हैं। इनमें 483 राजकीय कॉलेज, 3477 अशासकीय कॉलेज और 4640 वित्तविहीन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इलाहाबाद में बने 323 परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इलाहाबाद जिले में 323 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले केंद्रों की संख्या 297 थी, लेकिन इस बार 26 केंद्र बढ़़ा दिए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 127300 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 114163 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से 9295 परीक्षार्थी इस बार बढ़े हैं।

Read more: तीन साल की बच्ची 40 घंटे रही मां-बाप की लाश के पास अकेली

Comments
English summary
UP board exams starts from 6th February, HighSchool ends 22th and Intermediate last paper will on 10th March
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X