उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुल्हन रुबीना को लेने 'बुलडोजर' से पहुंचा दूल्हा बादशाह, इस अनोखी बारात को देखने उमड़ा लोगों का हुजूम

दुल्हन रुबीना को लेने 'बुलडोजर' से पहुंचा दूल्हा बादशाह, इस अनोखी बारात को देखने उमड़ा लोगों का हुजूम

Google Oneindia News

बहराइच, 19 जून: योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के दौरान युवाओं में 'बुलडोजर' का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। बुलडोजर का जलवा इस वक्त युवाओं में कुछ इस तरह समाया हुआ है कि लोग अब शादी विवाह में भी घोड़े गाड़ी, हाथी और कार को छोड़कर बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्य बहराइच जिले से सामने आया है, जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने घोड़े गाड़ी की जगह बुलडोजर से पहुंचा। तो वहीं, अब बुलडोजर से आई यह बारात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Recommended Video

UP: Bulldozer पर चढ़कर Bride को लेने पहुंचा Groom, देखने उमड़ा जन सैलाब | वनइंडिया हिंदी | *News
6 बुलडोजरों के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा बादशाह

6 बुलडोजरों के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा बादशाह

बहराइच जिले के लक्ष्मणपुर निवासी सलीम ने अपनी बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के आला गांव निवासी मोहन के बेटे बादशाह से तय किया था। शनिवार 18 जून को दूल्हा बादशाह बड़े धूम धाम के साथ 6 बुलडोजरों को सजाकर अपनी बारात लेकर बहराइच पहुंचा। इस दौरान बाराती भी मजे से डीजे की धुन पर नाच रहे थे। बारात निकाह घर पहुंचने से पहले बुलडोजर पर दूल्हे बादशाह को बैठाकर शंकरपुर चौराहे पर घुमाया गया। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया।

'जय हो बुलडोजर बाबा की' लोगों ने लगाए नारे

'जय हो बुलडोजर बाबा की' लोगों ने लगाए नारे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनोखी बरात को देखने के लिए लोग अपने घरों के छतों और बालकनियों पहुंच गए। इस दौरान वो इस अनोखी बारात का लुफ्त उठाते दिखे। बुलडोजर के साथ आईं बारात को देखकर घरातियों और बरातियों में इस कदर उत्साह था कि चौक पर उन्होंने बुलडोजर बाबा की जय हो के नारे भी लगाए। बुलडोजर के साथ डीजे की धुन थिरकते बाराती लड़की के घर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। दुल्हा और दुल्हन का निकाह हुआ जिसके बाद बरात विदा हुई।

शादी को बनाना चाहते थे यादगार

शादी को बनाना चाहते थे यादगार

इस अनोखी शादी में आए प्रधान ने बताया कि हाथी, घोड़े और कार पर बारात तो सभी लाते हैं, लेकिन इस शादी को यादगार चाहते थे। इसीलिए हम लोग बुलडोजर से बारात लेकर आए। घराती ने कहा कि बारात तो पहले बहुत देखी थी, लेकिन बुलडोजर से बारात पहली बार देखी। तो वहीं, अब बुलडोजर से आई यह बारात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर बुलडोजर से आई बरात के वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे है।

ये भी पढ़ें:- पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी के बारे में चल गया पता, जानिए कहां की है यह वायरल फोटोये भी पढ़ें:- पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी के बारे में चल गया पता, जानिए कहां की है यह वायरल फोटो

English summary
unique wedding in bahraich: groom Badshah reached to pick up the bride Rubina sitting in a bulldozer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X