उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा में मेट्रो का उद्घाटन करने आए PM मोदी का भटका था काफिला, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Google Oneindia News

नोएडा। 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला नोएडा में भटका गया था। जिसके चलते दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। ये दोनों प्रधानमंत्री के काफिले में आगे पायलट गाड़ी पर सवार थे। उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा स्थल से बोटेनिकल गार्डेन स्थित हेलीपैड पर वापसी के दौरान उनका काफिला एक्सप्रेस-वे पर रास्ता भटक गया।

लौटते वक्त काफिला भटका

लौटते वक्त काफिला भटका

काफिला पायलट गाड़ी की गलती के चलते सर्विस लेन की बजाय एक्सप्रेसवे पर जा पहुंचा। उनके काफिला के आगे एक बस व कुछ मोटरसाइकिल आ गए, जिससे प्रधानमंत्री के काफिले को रोकना पड़ा।जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 2:33 बजे एमिटी यूनिवर्सिटी से निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एचसीएल कट से एक्सप्रेस वे पर जाना था। एमिटी से निकल कर एचसीएल के पास दो कट है। पहले कट के दो सौ मीटर बाद दूसरा कट आता है।

सीएम योगी हुए नाराज

सीएम योगी हुए नाराज

प्रधानमंत्री के काफिले को दूसरे कट से जाना था लेकिन, उनका काफिला पहले कट से ही निकलकर गलत रूट पर चला गया। उस रूट पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के हिसाब से फोर्स की तैनाती नहीं थी। इससे पीएम के साथ चल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खफा हो गए। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

रिहर्सल के बावजूद काफिला भटका

रिहर्सल के बावजूद काफिला भटका

प्रधानमंत्री काफिले के प्रभारी आइपीएस नितिन तिवारी थे। उनके साथ अन्य अधिकारियों को भी लगाया गया था। प्रधानमंत्री काफिले का आने के मद्देनजर रविवार को रिहर्सल भी की गई थी। इसके बावजूद काफिले का भटकना बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। इसके घटना के बाद सीएम योगी ने इस चूक की जांच के आदेश दिए और तुरंत कारवाई करने को कहा। फिलहाल काफिले के आगे चल रहे दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

English summary
two cops suspended over security lapse in PM Modi's convoy during Noida visit,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X