उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद पुलिस ने 'सीओ' और 'इंस्पेक्टर' को किया गिरफ्तार, किए थे बड़े कारनामे

Google Oneindia News

इलाहाबाद। एसटीएफ ने लुटेरों के एक प्रोफेशनल गैंग के पांच बदमाशों को दबोच लिया हैं जिनके नाम सुनकर सामान्य आदमी भी गच्चा खा जाये। इन बदमाशों में किसी ने अपना नाम सीओ रखा था तो किसी ने इंस्पेक्टर। इनके साथी इन्हें इसी नाम से पुकारते भी थे। इन बदमाशों ने इलाहाबाद रेंज में दर्जनों घटनाओ को अंजाम दिया था। एसटीएफ लगातार इनकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी थी और अब जाकर इनकी गिरफ्तारी हो सकी है। पुलिस लाइंस में इस गिरोह के सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया गया और बदमाशों के कई बड़े कारनामों का खुलासा हुआ।

इलाहाबाद पुलिस ने 'सीओ' और 'इंस्पेक्टर' को किया गिरफ्तार, किए थे बड़े कारनामे

कैसे हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ के इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस गिरोह की टोह में लगातार जाल बिछाया जा रहा था। हंडिया के बैरगिया में बदमाशों के होने की सूचना पर घेराबंदी की गई । तो दो बाइक पर सवार पांच बदमाश भागने लगे। पीछा शुरू हुआ। तो कुछ आगे जाने पर बारिश के चलते सड़क पर बदमाशों की बाइक फिसल कर गिर गयी । जिससे सभी दबोच लिये गये। इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन के अलावा 70 हजार रुपये भी मिले हैं। जबकि कई एटीएम कार्ड, चेकबुक भी इनके पास थी।

17 अगस्त को हंडिया में की थी लूट
सीओ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि इसी गैंग ने अभी इलाहाबाद के हंडिया में वारदात की थी। दिवाकर पांडेय से बाइक व दो लाख रुपये लूट लिए थे। दो लाख की लूट में से 70 हजार रुपये इनके पास से मिल गये हैं। बाकी रकम इन्होंने उड़ा दी है। एसटीएफ इलाहाबाद यूनिट के डिप्टी एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि यह बदमाशों का प्रोफेशनल गैंग है। जो पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम देता है। इलाहाबाद रेंज में इन्होंने आतंक मचा रखा था। इलाहाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर आदि इलाको में दर्जनों घटनाओ को इन्होंने अंजाम दिया है।

कौन हैं बदमाश
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में पवनेश पांडेय उर्फ इंस्पेक्टर निवासी इब्राहिमपुर हंडिया प्रवीण कुमार उर्फ सीओ निवासी सियाडीह। ब्रहमा सिंह उर्फ रामबाबू निवासी कुरगांव करौंदी सोरांव। प्रशांत उर्फ गुड्डू उर्फ डॉक्टर निवासी संग्रामगढ़ के भारतगढ़ प्रतापगढ़। रामराज यादव निवासी कुंडा प्रतापगढ़ शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि पवनेश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है और 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रामराज के खिलाफ 19 आपराधिक केस दर्ज हैं।

Comments
English summary
stf arrested 5 men of a professional loot gang in allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X