उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब पीकर सो गया स्टेशन मास्टर, लाइन का परिचालन हुआ ठप

Google Oneindia News

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर बीते शुक्रवार हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मुरशदपुर रेलवे स्टेशन में तैनात स्टेशन मास्टर शराब पीकर सो गया। स्टेशन मास्टर की ओर से रेलवे लाइन क्लियर का सिग्नल न मिलने के कारण ट्रैक पर खड़ी हो गई। इस दौरान जम्मूतवी-हावड़ा मेन रेलवे लाइन का संचालन रुक गया।

railway

इस बड़ी लापरवाही की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और पता करने के लिए टीम भेजी, तब स्टेशन मास्टर के शराब पीकर सो जाने का मामला सामने आया। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है।

नजीबाबाद से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर मुरशदपुर रेलवे स्टेशन है। यहां पर शुक्रवार की रात स्टेशन मास्टर दीप सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात दीप सिंह शराब पीने का आदि है। शुक्रवार को भी दीप सिंह शराब पीकर स्टेशन में ही सो गया। रात लगभग साढ़े दस बजे नजीबाबाद के स्टेशन मास्टर अविनाश गुप्ता ने मुरशदपुर स्टेशन मास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया।

यह संपर्क देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन के क्लियरेंस के लिए किया जा रहा था। कई बार फोन करने के बाद भी स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं हो पाया। संपर्क न होने पर दूसरे स्टेशन मास्टर वीपी शुक्ला को मुरशदपुर भेजा गया। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दीप सिंह स्टेशन में बनी एक बेंच पर नशे में धुत होकर सो रहा है। बेंच के नीचे शराब की बोतलें रखी थीं। उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।

इस दौरान रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। स्टेशन मास्टर की लापरवाही से बुंदकी की ओर से मुरशदपुर आ रही मालगाड़ी को एक घंटा आउटर पर खड़ा रखना पड़ा। इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन लगभग एक घंटा फजलपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रखी गई।

Comments
English summary
station master drunk on duty in bijnore many train got delayed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X