उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक कान से गुब्बारा फुलाता है तो दूसरे कान से मोमबत्ती बुझाता है ये अजीब शख्स

Google Oneindia News

सोनभद्र। हम लोग कान का उपयोग सुनने के लिए करते हैं पर सोनभद्र जिले में एक ऐसा व्यक्ति है जो मुंह से नहीं बल्कि कान से गुब्बारा फुलाता है। इतना ही नहीं उसके कान की फूंक इतनी तेज है कि मोमबत्ती भी बुझा सकता है। यह यूपी के सोनभद्र के लसड़ा गांव का रहने वाला व्यक्ति मणिशंकर पाण्डेय है। इनकी इस प्रतिभा को देखने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है। इनकी प्रतिभा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यह काम मणिशंकर के लिए बहुत आसानी है। वे इसे आसानी से कहीं भी कभी भी कर लेते हैं। वह बीते 15 सालों से यह कारनामा करते आ रहे हैं।

sonbhadra talented man who blows the ballon from his ears

ऐसे निकालते हैं कान से हवा
मणिशंकर को जब गुब्बार फुलाना होता है तब वह पहले तेज सांस लेकर सीने में हवा भर लेते हैं उसके बाद गुब्बारे में पाइप लगाकर कान के पास रखते हैं और फिर नाक बंद करके कान से तेज हवा निकालते हैं। इससे गुब्बारा वैसे ही फूलने लगता है जैसे मुंह से फुलाया जा रहा हो। यह काम इतना आसान नहीं है। इस काम को करने के लिए मणिशंकर को कई सालों तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। तब कहीं जाकर यह आज इस काम को आसानी से कर पाते हैं।

कारनामे देखने दूर-दूर से आते हैं लोग
मणिशंकर के गांव लसड़ा में जब भी कोई समारोह और महोत्सव होता है, लोग उन्हें अपनी इस प्रतिभा को दिखाने के लिए बुलाते हैं। मणिशंकर को इस प्रतिभा के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी प्रसिद्धि अब दूसरे जिलों में भी फैल चुकी है और लोग मणिशंकर के इस कारनामे को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। उनके परिजनों का कहना है कि अगर मणिशंकर को प्रोत्साहन और उचित मंच मिले, तो उनका नाम लिम्का बुक और गिनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है। उनमें ये काबिलियत है कि वह इस रिकॉर्ड को बना सकते हैं। वह बीते 15 सालों से यह कारनामा करते आ रहे हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- 'विधायक बोल रहे हैं मार देंगे गोली' थानेदार को ऐसी धमकी देने वाला निकला कैदी</strong>ये भी पढ़ें- 'विधायक बोल रहे हैं मार देंगे गोली' थानेदार को ऐसी धमकी देने वाला निकला कैदी

Comments
English summary
sonbhadra talented man who blows the ballon from his ears
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X