उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाबा दरवेश्वर महादेव के परम भक्त हैं व्यापारी, दर्शन करने मात्र से व्यापार में नहीं होता कभी घाटा

Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रयागराज में बाबा दरवेश्वर महादेव का प्राचीन सिद्ध स्थल है। इस सिद्ध मंदिर की खासियत और चमत्कार के बारे में खूब सुनने को मिलता है। एक समय मंदिर शहर के एकदम वीरान इलाके में था। लेकिन, समय के साथ इस मंदिर के चारों ओर ऐसी संपन्नता और वैभवता फैली कि यह शहर का सबसे व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र बन गया। दरअसल बाबा दरवेश्वर महादेव व्यापार के राजा कह जाते हैं। लोगों की मान्यता है कि जिन लोगों का व्यापार समस्याओं से घिरा हो, या उन्हें घाटा लग रहा हो, बाबा उनकी सारी समस्याओं का हल कर बिगड़े काम बना देते हैं। यही कारण था कि एकदम वीरान स्थल पर बने बाबा दरवेश्वर महादेव के चारों ओर व्यापारियों का ठिकाना बनने लगा और देखते ही देखते यह इलाहाबाद का सबसे व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र बन गया। यहां व्यापारियों की दुकानें बाबा के दर्शन के बाद ही खुलती हैं और बंद होने के बाद भी बाबा के दर्शन करके ही लोग घर जाते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा का यह चमत्कार है कि इनके भक्तों को व्यापार में घाटा नहीं लगता और उनकी सारी समस्याएं हल हो जाती हैं।

sawan special know all about baba dareshwar nath mahadev temple situated in allahabad

जूना अखाड़ा करता है रखरखाव
इस मंदिर का रखरखाव विश्व प्रसिद्ध जूना अखाड़ा करता है। जूना अखाड़ा द्वारा यहां पर पूजा पाठ के लिए पंडित पुरोहित रखे गए हैं जो विधि विधान के साथ बाबा का श्रृंगार, स्नान, पूजा, आरती आदि का धार्मिक क्रम संपन्न कराते हैं। इस मंदिर का स्थापत्य स्वयं मंदिर की प्राचीनता और भव्यता का बखान करता है। 400 वर्ष पूर्व दरवेश्वर महादेव शिवलिंग स्वरूप प्राण प्रतिष्ठित हुए थे और मौजूदा समय में अपनी ख्याति के अनुरूप यह मंदिर भव्य हो गया है। वर्तमान समय में यहां मौजूद हजारों दुकानों के व्यापारी दरवेश्वर महादेव के दर्शन के बाद ही अपनी दुकाने खोलते हैं और उनका विश्वास है कि ऐसा करने पर उन्हें व्यापार में कभी कोई नुकसान नहीं होता।

हर मौसम में बेहद ठंडा शिवलिं
बाबा दरवेश्वर महादेव मंदिर की चमत्कारिक विशेषताओं में से एक विशेषता यह भी है कि हर मौसम में यहां स्थापित शिवलिंग बेहद ही ठंडा होता है। इसके बारे में वैज्ञानिक कारण शिवलिंग के रूप में प्रयोग किए गए पत्थर विशेष पत्थर को बताया जाता है। लेकिन, आस्थावानों के लिए श्रद्धा का विषय है और लोग इसे बाबा का ही चमत्कार मानते हैं। उनका कहना है कि बाबा भी इसी तरह व्यापार को उथल पुथल से बचाकर शांत व सुगम बनाते हैं। गौरतलब है कि इस शिवलिंग पर जलाभिषेक या दूधाभिषेक हो या ना हो इस शिवलिंग पर हमेशा नमी बनी रहती है और जिसे लोग खूब आस्था के साथ पूजते हैं। हालांकि मौजूदा समय में ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब यहां भारी भीड़ रुद्राभिषेक के लिये जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक ना करती हो।

<strong>ये भी पढे़ं- देवरिया शेल्टर होम कांड: जानें कैसे समाज सेवा के नाम पर गिरिजा देवी ने कमाई अकूत संपत्ति</strong>ये भी पढे़ं- देवरिया शेल्टर होम कांड: जानें कैसे समाज सेवा के नाम पर गिरिजा देवी ने कमाई अकूत संपत्ति

Comments
English summary
sawan special know all about baba dareshwar nath mahadev temple situated in allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X