उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खतौली में 22 हजार वोटों की जीत के बावजूद जयंत चौधरी ने क्यों कहा- जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा में मिली जीत के बाद जयंत चौधरी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने खतौली में जीत मिलने के बावजूद जश्न ना मनाने की बात लिखी है.

Google Oneindia News
Jayant Chaudhary

उत्तर प्रदेश के खतौली विधान सभा में बीजेपी को जयंत चौधरी की पार्टी ने कड़ी टक्कर देते हुए 22 हजार वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया। वहीं इस जीत के बाद जयंत चौधरी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत खुशी हुई, और यह सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं। रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है, उससे आहत हूं। जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा। बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिफ रजा को लगभग 33 हजार वोटों के अंतर से हराया है।

खतौली में आरएलडी प्रत्याशी की जीत

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जहां आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया की जीत हुई है। मदन भैया ने लगभग 22000 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं मदन भैया ने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी को हराया है। खतौली नगर क्षेत्र में 65 बूथ हैं, जिन पर बीजेपी और आरएलडी दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा तो वहीं आरएलडी ने यहां जीत हासिल की है। उधर, खतौली में आरएलडी को जीत मिलने के बावजूद जयंत चौधरी के ट्वीट ने सियासत में हलचल मचा दी है।

खतौली में किसको कितने मिले वोट

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं, जहां आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया को 97071 वोट मिले तो वहीं भाजपा की राजकुमारी सैनी को 74924 वोट हासिल हुए हैं। उधर, अन्य सभी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी ना कामयाब रहे। खतौली विधान सभा में हुई आरएलडी के जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं जयंत चौधरी के ट्वीट के मुताबिक वह खतौली में जीत मिलने के बाद भी जश्न नहीं मनाएंगे। जयंत चौधरी के ट्वीट के बाद शुरू हुई सियासत, कहां जाकर थमती है। यह देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़े- Congress के वोट बांटने के लिए BJP ने की AAP को फंडिंग...कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का आरोप

Comments
English summary
RLD victory in Khatauli assembly, Jayant Chaudhary tweeted, Uttar Pradesh news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X