उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राष्ट्रपति का कानपुर दौरा: सुरक्षा के चलते जाम में फंसी एंबुलेंस, महिला उद्यमी की मौत

Google Oneindia News

कानपुर, 26 जून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गृहनगर कानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान शुक्रवार शाम एक दुखद घटना हुई, जहां राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते ट्रैफिक रोक दिया गया। इस दौरान जाम में फंसने से अस्पताल जा रही महिला उद्यमी की मौत हो गई। मृतक महिला वंदना मिश्रा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष थीं। अब इस घटना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुख व्यक्त करते हुए माफी मांगी है। साथ ही एक SI और 3 आरक्षी को निलंबित कर दिया गया।

Recommended Video

Kanpur में President Kovind के काफिले की वजह से हुई महिला की मौत | वनइंडिया हिंदी
Kanpur

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ट्वीट कर लिखा कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वंदना मिश्रा जी असामयिक निधन से व्यथित हैं। जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को बुलाकार घटना की जानकारी ली। साथ ही शोकाकुल परिवार तक अपना संदेश पहुंचाने को कहा। इसके बाद दोनों अधिकारी वंदना मिश्रा के घर पहुंचे और महामहिम का संदेश उन तक पहुंचाया। दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि वंदना जी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस व्यक्तिगत रूप से क्षमा प्रार्थी है। ये भविष्य के लिए एक बड़ा सबक है। जिस वजह से उसकी ओर से ये प्रण किया जाता है कि आगे ऐसी रूट व्यवस्था की जाएगी, जिससे न्यूनतम नागरिकों को रोका जाए, ताकी ऐसी घटना दोबारा ना हो।

कानपुर में राष्ट्रपति कोविंद, झींझक स्टेशन पर अपनी सैलरी को लेकर कही ये बातकानपुर में राष्ट्रपति कोविंद, झींझक स्टेशन पर अपनी सैलरी को लेकर कही ये बात

कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह वंदना के पति उनको सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल लेकर गए थे। वहां पर इलाज के बाद दोपहर को वो लौट आईं, लेकिन शाम को उनकी तबीयत दोबारा खराब हो गई। इसके बाद उनके परिजन एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन राष्ट्रपति के दौरे के चलते रूट डायवर्जन था और वे गोविंदपुरी पुल पर फंस गए। परिजनों के मुताबिक उन्होंने पुलिस से विनती की थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। जिस वजह से अस्पताल पहुंचने में बहुत देर हो गई।

Comments
English summary
President Kovind Kanpur visit Woman passed away due to traffic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X