उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी को दिया अल्टीमेटम, कहा- राम मंदिर नहीं बना तो...

Google Oneindia News

हरदोई। हरदोई में विश्‍व हिंदू परिषद के पूर्व नेता व अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद कार्यक्रम में शामिल होने हरदोई के गांधी मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अगर सरकार ने विजया दशमी तक राम मंदिर बनाना नहीं शुरू किया तो वह अयोध्या कूच करेंगे और जब मुलायम की गोलियां उनको नही रोंक सकी तो कोई और क्या रोकेगा। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चार साल में सिर्फ जुमलेबाजी करने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भगवान को भी अपनी जुमलेबाजी में शामिल कर लिया। गांधी भवन पहुंचे तोगड़िया को कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंट की। तोगड़िया ने कहा कि वह चार साल के काम का आकलन नहीं करते लेकिन मोदी जी को जनता से जो उम्मीदें थीं वह उन्होंने नहीं निभाया।

praveen todagiya gave ultimatum to Pm narendra modi to start ram temple work


तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निश्चित बनेगा और इसके लिए स्वयं के स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे एक मिशन एक विजन स्वप्न लेकर निकले हैं। देश का हिन्दू समाज दुनिया का सबसे सम्रद्ध हिन्दू था। दुनिया की राजसत्ता. व्यापार भारत में था। यहां सम्रद्धि थी सुरक्षा थी, न घर लुटे थे न गांव जलाये गए थे और न आंखों के सामने गाय काटी गईं थीं, उस दौरान ना मंदिर टूटे। हम सम्रद्ध सुरक्षित थे हमारा देश दुनिया मे सम्मान था। लेकिन आज हिन्दू समाज 19 करोड़ लोगों को देश मे दो वक्त का खाना नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सैनिक मारे जा रहे हैं। किसान गरीबी से आत्महत्या कर रहा है। गांव में बेटियां सुरक्षित नहीं है जिसका उदाहरण देवरिया और मुजफ्फरपुर मामला है। उन्होंने कहा कि 2104 में पूर्ण बहुमत मिला लेकिन वायदा भूल गए- 4 साल में आपको वोट दिया था लेकिन मंदिर बनाने का वादा मोदी ने पूरा नहीं किया।

<strong>ये भी पढे़ं- दिल्ली के बाद अब मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़, बच्चों को भी पीटा</strong>ये भी पढे़ं- दिल्ली के बाद अब मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़, बच्चों को भी पीटा

English summary
praveen todagiya gave ultimatem to Pm narendra modi to start ram temple work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X