वकील हत्याकांड: शूटरों का पोस्टर जारी, इन्हें कहीं देखें तो तत्काल करें पुलिस को फोन
इलाहाबाद। इलाहाबाद जिला कचहरी के नजदीक मनमोहन पार्क के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए गए एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव के मामले में पुलिस के हाथ अहम सीसीटीवी फुटेज लगी है। इस सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध शूटर भागते हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। पुलिस ने इस दिशा में तेजी दिखाते हुये एडवोकेट श्रीवास्तव की हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शार्प शूटरों का फोटो जारी कर दिया है।

काली पल्सर पर सवार है
एसएसपी ने फोटो जारी करते हुये बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर लगे एक-दूसरे कैमरे में दोनों शूटरो की भागते वक्त तस्वीरें आई हैं। दोनों काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार हैं। पीछे बैठे शूटर ने अपने हाथ में एक बैग ले रखा है जिसमें उसने पिस्टल रखी थी। फिलहाल घटना के बाद भागते हुए दोनों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसे निकलवाने के बाद पुलिस ने मीडिया व सोशल मीडिया के सहारे तलाश के लिए प्रचारित-प्रसारित करना शुरू कर दिया है । फिलहाल शूटर कहां के हैं? और कहां से आए हैं ? अभी इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है और उनकी लोकेशन भी अभी तक ट्रेस नहीं हुई है।

संदिग्ध दिखे तो आप करें फोन
मामले में गिरफ्तार होटल व्यवसायी से पूछताछ में काफी कुछ पुलिस को जानकारी मिल गई है, जिससे इस केस के सुलझने की संभावना है। लेकिन, पुलिस ने शूटरों की फोटो जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर वह इन दोनों संदिग्धों को कहीं भी देखते हैं तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर डायल 100 पर इसकी सूचना दें, जिससे इन दोनों को पकड़ा जा सके ।

शहर में ही छिपे होने की संभावना
जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद से इलाहाबाद जिला की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया और इन संदिग्धों की तलाश की गई। संभावना यह है कि यह जिले की सीमा से बाहर नहीं गए हैं और शहर के अंदर ही इन्होंने कहीं पर पनाह ली है । फिलहाल मनमोहन पार्क से लेकर उस रास्ते से गुजरने वाले तमाम सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए है और यह किस ओर भागे होंगे इसका भी अंदाजा लगा कर पुलिस एक ग्राफ तैयार कर रही है । संभावना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में काफी कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और एडवोकेट हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा ।
सुबह फिर बवाल की संभावना पर अपील
फिलहाल शहर में ऐहतियातन पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ पीएसी लगाई गई है । होटल क्राउन के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही घटनास्थल, जिला कचहरी, सुभाष चौराहा, हाईकोर्ट पानी की टंकी समेत शहर के तमाम बड़े व चर्चित स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। दरअसल कल फिर से बवाल होने की पूरी संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अपनी अग्रिम रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने अधिवक्ताओं व आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और शहर का माहौल बेहतर बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग मांगा है।
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: वकील हत्याकांड में होटल व्यवसायी प्रदीप जायसवाल गिरफ्तार
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!