उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: बीमार बीवी को ठेले पर ले गया अस्पताल, ठेले पर ही आई लाश, नहीं मिली एंबुलेंस

By Ashish Saxena
Google Oneindia News

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में कैमरे में ऐसे दृश्य कैद हुए हैं जो इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैं। अभी झांसी में मरीज के सिर के नीचे उसी का कटा पैर रखने वाला मामला गर्माया हुआ है। मैनपुरी में भी गरीब होने का दंश एक शख्स को झेलना पड़ा जब उसकी बीवी बीमार हो गई। बीमार बीवी को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो ठेले पर ले जाना पड़ा। अस्पताल में समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से बीवी की मौत हो गई जिसके बाद फिर उसे एंबुलेंस नहीं मिली।

पत्नी को सांस की थी बीमारी

पत्नी को सांस की थी बीमारी

दरसअल मामला थाना कोतवाली के हरिहरपुर का है जहां मजदूरी करने वाले कन्हैया की पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उसने एबुलेंस बुलाने के लिए 108 पर फोन किया पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। पत्नी की बिगड़ती हालत देख कन्हैया ने पड़ोस में सब्जी बेचने वाले पड़ोसी से हाथ ठेला मांगकर ठेले पर अपनी बूढ़ी मां व बीमार पत्नी को 5 किमी तक चलकर जिला अस्पताल ले गया जिसके बाद डॉक्टरों ने पहले तो उसको एडमिट करने में आनाकानी की।

अस्पताल में समय पर नहीं मिला इलाज

अस्पताल में समय पर नहीं मिला इलाज

फिर बाद में उसको औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा लेकिन तब तक कन्हैया की पत्नी सोनी की मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित कन्हैया ने शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की लेकिन उसको एंबुलेंस देने से साफ इनकार कर दिया गया।

पीछे छोड़ गईं चार बेटियां

पीछे छोड़ गईं चार बेटियां

मजबूरी में पीड़ित ने फिर उसी ठेले का सहारा लिया और गांव तक अपनी पत्नी के शव को ले कर गया। घटनाक्रम में पीड़ित की बेबस मां हाथ ठेले पर बैठी रोती रही। मृतक सोनी अपने पीछे चार बेटियां छोड़ गईं जिसमें से एक सिर्फ 3 माह की है।

<strong>Read Also: कानपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक धू-धूकर जलने लगी महिला, साथ लाई थी पेट्रोल</strong>Read Also: कानपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक धू-धूकर जलने लगी महिला, साथ लाई थी पेट्रोल

Comments
English summary
Poor man not provided ambulance for dead wife in Mainpuri.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X