उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीजेपी को 73 सीटे देने वाले यूपी को आज से साधने की कोशिश करेंगे मोदी

Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। पीएम का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वह अपने संसदीय क्षेत्र को लगभग 1 हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे। यहां पर प्रधानमंत्री कुल 32 परियोजनाओं का तोहफा वाराणसी को देने वाले हैं। प्रधानमंत्री दोपहर में लगभग 4:00 बजे कचनार गांव में बनाए गए भव्य पंडाल में काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे।

pm narendra modi will inaugurate bjp mission 2019 in varanasi

यूपी में मिशन-2019 का आगाज
उत्तर प्रदेश को दिल्ली की सत्ता तक जाने की सबसे मजबूत सीढ़ी माना जाता है। इसके तहत पीएम मोदी वाराणसी दौरा से यूपी में मिशन 2019 को साधने में जुट गए है। इसके लिए भाजपा संगठन ने पूर्वांचल की माटी से अपना अभियान चलाया है। 28 जून को मगहर से प्रधानमंत्री ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। वहीं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13वें दौरे पर 936.95 करोड़ रुपए की 33 योजनाओं-परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। चार साल के अंदर वाराणसी में कराए गए करीब 30000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का मॉडल भी जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।

वाराणसी में कार्यक्रम
पीएम मोदी 14 जुलाई शनिवार को आजमगढ़ से वाराणसी के लिए करीब 4 बजे रवाना होने के बाद शाम 4.30 पर राजातालाब स्थित कचनार गांव पहुंचेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के साथ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। करीब एक घंटे तक यहां रहने के बाद शाम सात बजे डीरेका में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे। रात्रि प्रवास डीरेका गेस्ट हाउस में करने के बाद अगले दिन 15 जुलाई की सुबह नौ बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के बाद मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

इनका होगा लोकार्पण-
- वाराणसी शहरी गैस वितरण परियोजना
- पेरिशबल कार्गों केंद्र का निर्माण (राजातालाब)
- हृदय से 24 सड़कों का सुधार एवं निर्माण कार्य
- हृदय से हेरिटेज पोल व लाईट प्रोजेक्ट
- अमृत योजना से सात पार्कों का सुंदरीकरण कार्य
- स्वच्छ भारत मिशन में सफाई वाहनों की व्यवस्था
- नगर निगम मुख्यालय पर सोलर प्लांट
- दुर्गाकुंड व कुरुक्षेत्र से अस्सी तक हेरिटेज कार्य
- हृदय से नगर निगम की ओर से 10 सड़कों का कार्य
- पिपलानी कटरा व कबीरचौरा में हेरिटेज वॉक
- हृदय से टाउनहाल का रि-डेवलेपमेंट
- बसनी ग्राम पेयजल पाईप परियोजना
- बरजी ग्राम पेयजल पाईप परियोजना
- बंतरी ग्राम पेयजल पाईप परियोजना
- आयर ग्राम पेयजल पाईप परियोजना
- जयापुर ग्राम पेयजल पाईप परियोजना
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजोखर
- 13 ग्राम पंचायतों में कूड़ा संग्रह व उठान कार्य
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज स्थित बीपीओ
- आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण सर्किट बेंच
- वाराणसी-बलिया ईएमयू ट्रेन का शुभारम्भ
पूर्वांचल की त्रिकोण यात्रा में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

इनका होगा शिलान्यास
- जापान सरकार की मदद से प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष
- पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग (चितईपुर-भीमचंडी-जंसा-रामेश्वर-हरहुआ-शिवपुर- कपिलधारा) सड़क निर्माण कार्य
- भिखारीपुर तिराहे से अमरा चौराहे तक सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ींकरण
- स्मार्ट सिटी से सड़क और आठ जंक्शन का पुनरुद्धार
- स्मार्ट सिटी से आठ चौराहों का विकास
- नमामि गंगे योजना से 26 घाटों का जीर्णोद्धार
- कान्हा उपवन का निर्माण
- स्मार्ट सिटी से चार पार्कों का सुंदरीकरण
- स्मार्ट सिटी से दूसरे चरण में आठ चौराहों का विकास
- आईडीपी के तहत जीआईएस व एमआईस सर्वे कार्य
- अवस्थापना व 14वें वित्त आयोग से 69 कार्य
- स्मार्ट सिटी से पांच ओवरहेड टैंक के सुंदरीकरण का कार्य

English summary
pm narendra modi will inaugurate bjp mission 2019 in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X