उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP को सिर्फ BSP ही हरा सकती है ? समझिए मायावती के इस दावे के पीछे की हकीकत

Google Oneindia News

लखनऊ, 27 जून: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा की मुखिया मायावती ने एक बयान दिया था कि यूपी में बीजेपी को सिर्फ बसपा ही हरा सकती है। उनका इशारा मुस्लिम वोट बैंक की तरफ था जो उनसे छिटक गया है। वो उस वोट बैंक को पाने की कोशिश में जुटी हैं। विधानसभा चुनाव के बाद आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में भी मायावती ने अपनी इसी रणनीति पर काम करते हुए जमाली को टिकट दिया था। उनकी निगाहें दलित-मुस्लिम समीकरण पर थी लेकिन ये समीकरण भी बिखर गया और सपा हार गई। इसके बाद मायावती ने फिर वही बयान दोहराया कि बीजेपी को सिर्फ बसपा ही हरा सकती है। आइए जानते हैं कि मायावती के इस दावे में कितना दम है।

यूपी में क्या वाकई में बीजेपी को बसपा ही हरा सकती है ?

यूपी में क्या वाकई में बीजेपी को बसपा ही हरा सकती है ?

यूपी में बीजेपी की जीत का सिलसिला 2014 के चुनाव से ही जारी है। इसके बाद बीजेपी ने 2017 का विधानसभा चुनाव, 2019 का लोकसभा चुनाव, 2022 का विधानसभा चुनाव जीता। सफलता के रथ पर सवाल बीजेपी को यूपी में कौन रोकेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। बीजेपी को रोकने के दावे हमेशा ही मायावती करती रही हैं। मायावती ने कहा था कि सिर्फ बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को रोक सकती है। मायावती बीजेपी को रोकने के लिए जिस दावे की बात कर रही हैं वो उनकी सोशल इंजीनियरिंग में छिपा हुआ है।

मायावती को सोशल इंजीनिरिंग की रणनीति पर काम करने की जरूरत

मायावती को सोशल इंजीनिरिंग की रणनीति पर काम करने की जरूरत

राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो सिर्फ मुस्लिम और दलित समीकरण के सहारे बीजेपी को नहीं रोक सकती हैं। बीजेपी को रोकना है तो मायावती को 2007 वाले फार्मूला यानी सोशल इंजीनियरिंग को फिर से जिंदा करना होगा। इसके बिना बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है। 2007 के चुनाव में बसपा ने जो सोशल इंजीनियरिंग का गुलदस्ता बनाया था कुछ वैसा ही गुलदस्ता आज बीजेपी बना चुकी है। बसपा को सोशल इंजीनिरिंग को लेकर हर समाज के बड़े नेताओं को अपने पाले में लाना होगा। बीजेपी को देखें तो उसके पास हर समुदाय को साधने का प्लान तैयार है। राज्यसभा चुनाव की ही बात करें तो बीजेपी ने बाबूराम निषाद, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता यादव जैसे लोगों को टिकट देकर हर जाति को साधने की कोशिश की थी। ठीक उसी तर्ज पर मायावती को आगे बढ़ना होगा।

बसपा से मुस्लिमों की दूरी बहनजी की सबसे बड़ी टेंशन

बसपा से मुस्लिमों की दूरी बहनजी की सबसे बड़ी टेंशन

विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह देखने में आया था कि मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं का दिल जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया था लेकिन उनकी रणनीति सफल नहीं हुई थी। मायावती की सबसे बड़ी टेंशन इस समय मुस्लिमों की बसपा से दूरी है। मुस्लिम जब जब बसपा का साथ दिया मायावती अच्छी स्थिति पर नजर आयीं थीं। ऐसा माना जा रहा है कि मुस्लिम मायावती से छिटक चुका है अब वह दोबारा उनका भरोसा जीतने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनको अपनी इस मुश्किल का हल 2024 के चुनाव से पहले निकालना ही होगा।

2024 आम चुनाव से पहले मुस्लिम समुदाय को जोड़ेंगी मायावती

2024 आम चुनाव से पहले मुस्लिम समुदाय को जोड़ेंगी मायावती

2007 से के बाद से ही चुनाव में लगातार हार झेल रहीं मायावती की सबसे बड़ी टेंशन 2024 की है। सूत्रों की माने तो अगले आम चुनाव से पहले मायावती नई रणनीति के साथ साथ आगे बढ़ेंगी। उनका यह बयान देना बसपा ही बीजेपी को हरा सकती है उनकी आगे की रणनीति की ओर इशारा कर सकता है। आने वाले समय में वो मुस्लिम नेताओं को पार्टी में जगह देंगी और उनको पहले की तरह तवज्जो देती नजर आ सकती हैं। दरअसल बीजेपी ने मायावती के सामने दोहरी चुनौती पेश कर दी है। दलित पहले मायावती का कोर वोटर माना जाता था लेकिन बीजेपी ने अब उसमें भी सेंध लगा दी है जिससे उनको कई मोर्चे पर काम करना होगा।

यह भी पढ़ें-रामपुर में BJP ने तोड़ा आजम का तिलिस्म, जानिए बसपा-कांग्रेस का न लड़ना कितना रहा फायदेमंदयह भी पढ़ें-रामपुर में BJP ने तोड़ा आजम का तिलिस्म, जानिए बसपा-कांग्रेस का न लड़ना कितना रहा फायदेमंद

Comments
English summary
Mayawati's prediction came true in the Lok Sabha by-election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X