उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुजफ्फरनगर: SSP ने होली के पहले मोहम्मद साहब की अच्छाइयों वाला पर्चा बंटवा कर की अनोखी अपील

Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने होली पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यहां के एसएसपी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने पैगंबर मुहम्मद की कहानी (अच्छाइयों) वाला पर्चा छपवाया है। इस पर्चे में लोगों से होली के दिन आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने मुजफ्फरनगर जिले में 1 लाख शांति सद्भावना के पम्पलेट बंटवा कर लोगों के बीच तहलका मचा दिया है। उन्होंने इस पर्चे के जरिए लोगों ने होली के मौके पर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

चारों ओर हो रही है प्रसंशा, मुस्लिमों ने सराहा

चारों ओर हो रही है प्रसंशा, मुस्लिमों ने सराहा

इस पम्पलेट वितरण से लोगों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ा है और वो लोग जगह जगह से एसएसपी अनन्तदेव तिवारी की इस पहल को फोन कर- कर के बधाई दे रहे हैं। बता दें कि पश्चिमी यूपी का यह जिला सांप्रदायिक रूप से बहुद संवेदनशील माना जाता है। साल 2013 में यहां एक बड़ा दंगा हुआ था। इसमें 60 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इसी के मद्देनजर सभी से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

मुस्लिमों में जा रहा है सकारात्मक संदेश

मुस्लिमों में जा रहा है सकारात्मक संदेश

मुजफ्फरनगर एसएसपी अनन्तदेव तिवारी पहले भी जिले के अंदर S7 व S10 की गांव और जिलों में टीम बनाकर अबतक 1597 केस सॉल्व कर चुके हैं। एसएसपी अनंत देव तिवारी के गांव गांव शहर में स्वागत समारोह बधाई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने एक अनूठी पहल की है जिससे लोगों में जागरूकता फैले। वह सब मिल जुलकर प्यार मोहब्बत से आपसी सौहार्द से एक दूसरे के त्यौहार मनाए। एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने मीडिया को भी इस चीज का श्रेय दिया है। ये तो आने वाला वक्त ओर होली का त्योहार ही बताएगा कि एसएसपी अनन्तदेव तिवारी की ये पहल कितनी सार्थक होती है। मगर इस पम्पलेट वितरण से लोगों मे एक आपसी सौहार्द ओर मोहब्बत का सन्देश जरूर गया है।

 पर्चे में यह लिखा है

पर्चे में यह लिखा है

दोस्तों, आप उस रसूल-ए-पाक की उम्मत के फर्द हैं जिसके रसूल जिस रास्ते से गुजरते थे, उस रास्ते में एक यहूदी औरत का घर पड़ता था। यह औरत अपने घर का सारा कूड़ा लेकर छत पर इंतजार करती थी कि जब रसूल-ए-पाक घर के सामने से गुजरेंगे तो उनके ऊपर कूड़ा फेंक देगी। अब रसूल-ए-पाक के किरदार को देखिए कि बदन से सारा गर्द-गुबार झाड़कर चले जाते। एक रोज उनके ऊपर गंदगी नहीं फेंकी गई। जब रसूल-ए-पाक ने मोहल्लों वालों से पूछा कि यहूदी महिला ने कहीं चली गई है तो मोहल्लों वालों ने बताया कि वह ज्यादा बीमार है। इसपर रसूल-ए-पाक इजाजत लेकर महिला के घर में दाखिल हुए और बीमार महिला से पूछा कि तुम्हारे घर में और कोई नहीं है? मैं आपके लिए दवा लाया हूं। यहूदी महिला ने देखा कि ये तो वही रसूल हैं जिनके ऊपर वह हर रोज कूड़ा फेंकती थी। रसूल के इस स्वभाव को देखकर औरत रो पड़ी और ईमान ले आई।

सहारनपुर की लड़कियां ऐसे मना रही हैं होली, देखिए कुछ रंगबिरंगी तस्वीरेंसहारनपुर की लड़कियां ऐसे मना रही हैं होली, देखिए कुछ रंगबिरंगी तस्वीरें

English summary
muzaffarnagar ssp urges people to follow prophet muhammad example on holi and keep calm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X