उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर: रिश्तेदार के यहां से मातम मनाकर लौट रहे थे 7 लोग, रास्ते में हुआ मौत से सामना

यूपी में मिर्जापुर के एक गांव में सात लोगों से भरी एक बुलेरो गाड़ी पुलिया से नीचे नहर में गिर गई। घटना शुक्रवार रात 12 बजे की है।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी में मिर्जापुर के एक गांव में सात लोगों से भरी बुलेरो गाड़ी पुलिया से नीचे नहर में गिर गई। घटना शुक्रवार रात 12 बजे की है। गौरतलब है कि इस पुलिया में कोई रेलिंग नहीं है जिसके चलते ये दुखद हादसा हुआ। घटना में बुलेरो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें एक महिला भी शामिल है और उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। सभी घायलों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद मंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ये भी पढ़ें: पैदल यात्रियों और बाइक सवारों के लिए नई दिल्ली खतरनाक, रिंग रोड बनी मौत का जाल

मिर्जापुर: रिश्तेदार के यहां से मातम मनाकर लौट रहे थे 7 लोग, रास्ते में हुआ मौत से सामना

मड़िहान घोरावल संपर्क मार्ग पर मड़िहान थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव के पास हुए इस हादसे में सोनभद्र में करमा के रहने वाले 50 वर्षीय शाहीदीना, ददरा पहाड़ी राजगढ़ मिर्जापुर निवासी असफाक, एजाज, सातिया, कैफ, जामिरुनिशा और निशा सभी बुलेरो से लालगंज में अपने रिश्तेदारों के यहां गए थे। वहीं, मड़िहान-घोरावल संपर्क मार्ग से होते हुए बुलेरो वे वापस लौट रहे थे।

बता दें कि रात 12 बजे पुलिया पर सामने से आ रहे एक वाहन की हेडलाइट से बुलेरो चालक भटक गया और बुलेरो रेलिंग विहीन पुलिया से घाघर नहर में जा गिरी। घटना में बुलेरो सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। चीख पुकार सुनकर मौके पर गांववाले घटनास्थल पहुंचे और डायल 100 को भी सूचित किया गया जो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गई। यहां, प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसमें शाहीदीना की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

मिर्जापुर: रिश्तेदार के यहां से मातम मनाकर लौट रहे थे 7 लोग, रास्ते में हुआ मौत से सामना

पानी कम होने से बड़ी घटना टली
बताया गया कि सोनभद्र स्थित धंधरौल बांध से निकली घाघर मुख्य नहर को एक दिन पहले ही बंद कर दिया गया था। इससे घाघर नहर में पानी कम हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नहर चालू होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। क्योंकि नहर में पानी का बहाव इतना तेज होता है कि वाहन सहित सभी लोग उसमें बह जाते। ये भी पढ़ें: मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 2 की मौत, देखिए वीडियो

Comments
English summary
mirzapur a bolero accident seven injured including a women in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X