उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दो बोलेरो की हुई टक्कर और बिखरी पड़ी थीं 65 लाशें, सन्न कर देगा मौत का ये मंजर!

Google Oneindia News

मिर्जापुर। वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के बरईपुर सिकरा गांव के समीप बुधवार की सुबह सड़क पार कर रहे 65 बत्तखों को आमने-सामने से आ रही दो बोलेरो ने कुचल दिया। जबकि बत्तखों को सड़क पार करा रही पालक महिला को धक्का मारते हुए चालक बोलेरो लेकर भाग निकले। महिला ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ नरायनपुर चौकी में तहरीर दे दी है। बत्तख पालक को लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

 300 बत्तखों को लेकर जा रही थी महिला

300 बत्तखों को लेकर जा रही थी महिला

गांव निवासी भाईलाल सोनकर अपनी पत्नी सुनीता के साथ लगभग तीन सौ से बत्तखों को लेकर बरईपुर सिकरा गांव के समीप सुबह छह बजे सड़क पार करा रहा था। उसी समय वाराणसी से चुनार की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो व नरायनपुर से वाराणसी की ओर जा रही दूसरी बोलेरो की चपेट मे आने से 65 बत्तखों की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि दर्जनों बत्तखें जख्मी हो गईं।

महिला भी हुई घायल

महिला भी हुई घायल

साथ में बत्तखों को पार करा रही सुनीता वाराणसी से चुनार की ओर जा रही बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बोलेरो के धक्के से महिला का पैर टूट गया। दोनों बत्तखों को लेकर चराने जा रहे थे। घटना के बाद सड़क पर चारों ओर बत्तख बिखर गए थे। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने मरे बत्तखों को एक जगह एकत्रित किया।

बत्तखों के मरने से बीस हजार का नुकसान

बत्तखों के मरने से बीस हजार का नुकसान

बत्तख मालिक ने बताया कि 65 बत्तखों के मरने से तकरीबन 20 हजार का नुकसान हुआ है। 65 मृत बत्तखें पूरी रोड पर बिखरी हुई थीं जिसे देखकर आसपास के लोग व आने-जाने वाले राहगीर देखकर हैरान रह गए थे। वहहीं लोगों के बत्तखों के मरने पर सोक भी व्यक्त किया।

Comments
English summary
mirzapur 65 Duck died in a road accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X