उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में अब तक 58 एनकांउटर पर सीएम योगी के घर के बगल में बदमाश चला देते हैं गोली

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सीएम योग आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त हिदायत दी थी। यूपी पुलिस ने भी क्राइम को कंट्रोल करने के लिए साल भर में 58 लोगों का एनकाउंटर कर दिया, वहीं, 400 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सीएम आवास से महज आधा किलो मीटर दूर बदमाश ने कैश वैन को लूट लिया और दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गया। बदमाशों का यह मनोबल दिखाता है कि इतने एनकाउंट होने के बाद भी उनके हौंसते पस्त नहीं हुए हैं।

law and order situation still poor in up

लखनऊ में सोमवार देर शाम को बदमाश ने एक्सिस बैंक के पास दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उस घटना स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में पूरी सरकार और पुलिस-प्रशासन के आवास और ऑफिस है। बता दें कि पिछली सरकारों पर आरोप लगते थे कि उनके समय में अपराधी खुले आम घूमते है और इस सरकार में या तो जेल में हैं, या ऊपर पहुंचा दिए गए हैं, या अपनी ज़मानत तुड़वा कर जेल पहुंच गए हैं। इसके अलावा भी जो बचे थे वो प्रदेश छोड़ जा चुके हैं। इसके बाद भी 7 दिन में लूट, अपहरण, हत्या, रंगदारी न देने पर हत्या की आधा दर्जन बड़ी वारदातें हो चुकी हैं।

बैंक के सामने गवर्नर साहब का घर
बैंक के सामने प्रदेश के गवर्नर राम नाइक रहते हैं। आधा किलोमीटर से भी कम की दूरी पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ का कार्यालय और आवास दोनों है और तीन सौ मीटर की दूरी पर एडीजी ज़ोन का ऑफिस है।

डीजीपी का दफ्तर भी कुछ दूरी पर
एडीजी L/O और आईजी रेंज का आवास राजभवन कालोनी में ही है। मुख्यसचिव का आवास और डीजीपी का दफ्तर भी कुछ ही मीटर की दूरी पर है। पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा थाना हजरतगंज में एक्सिस बैंक के सामने हुई हत्या, लूट के घटनास्थल का एडीजी लॉ एंड आर्डर के साथ निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु कुछ निर्देश दिए गए।

Comments
English summary
law and order situation still poor in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X