उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पद्मावत का विरोध करने वाले क्षत्रिय नेता पर देशद्रोह का मुकदमा, होगी गिरफ्तारी

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बरेली। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत का विरोध करने वाले क्षत्रिय नेता भुवनेश्वर सिंह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षत्रिय नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी की मानें तो बयान देने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट को दी थी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट को दी थी चुनौती

पद्मावत फिल्म को लेकर क्षत्रिय नेता पिछले काफी दिनों से विरोध जता रहे हैं। पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस के नेता ने एलान किया था कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो वो सड़क से लेकर संसद तक उत्पात मचाएंगे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी चुनौती दी थी, देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास के घेराव करने का भी एलान किया था।

क्षत्रिय नेता का वीडियो वायरल

क्षत्रिय नेता का वीडियो वायरल

इतना ही नहीं, देश के सभी क्षत्रिय सांसदों और विधायकों से इस्तीफा देकर फिल्म के विरोध की मांग की थी। क्षत्रिय नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस से लेकर खुफिया विभाग सतर्क हो गया और इस मामले में कोतवाली में 124A, आईपीसी की धारा 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसपी सिटी ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

एसपी सिटी ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

क्षत्रिय नेता का ये बयान वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और बयान देने वाले की पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

दीपिका पर भी दिया था विवादित बयान

दीपिका पर भी दिया था विवादित बयान

कुछ दिन पहले भी इस क्षत्रिय नेता के नेतृत्व में क्षत्रियों ने प्रदर्शन किया था जिसमें फ़िल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर भी क्षत्रिय नेता ने विवादित बयान दिया था। उस समय नेता ने एलान लिया था कि जो कोई भी फिल्म की अभिनेत्री को जौहर कुंड में फेंकेगा उसे एक करोड़ का इनाम दिया जाएगा।

Read Also: यूपी: नाबालिग लड़की को दबोचकर छत पर ले गया, रेप न कर सका तो नीचे फेंक दिया

Comments
English summary
Kshatriya leader booked in sedition case in Bareilly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X