उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए, कौन हैं सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा, जिनका 'ओले-ओले' गाने पर डांस Video हो रहा है वायरल

जानिए, कौन हैं सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा, जिनका 'ओले-ओले' गाने पर डांस Video हो रहा है वायरल

Google Oneindia News

हमीरपुर, 03 फरवरी: राठ विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा इस वक्त खासी चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर चंद्रवती वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गठबंधन प्रत्याशी अपनी दो सहेलियों के साथ 'जब भी कोई लड़की देखूँ, मेरा दिल दीवाना बोले, ओले-ओले' सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रही है। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

क्या है वायरल वीडियो में

क्या है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में गठबंधन प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा अपनी दो सहेलिया के साथ डांस करती नजर आ रही है। जिस सॉन्ग पर गठबंधन प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का डांस वीडियो वायरल हुआ है यह फिल्म 1996 में आई थी 'तू चोर मैं सिपाही'। वहीं, दूसरे वीडियो में स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रवती वर्मा जिले में ही नहीं, बल्कि सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई हैं।

कौन हैं चंद्रवती वर्मा

कौन हैं चंद्रवती वर्मा

चंद्रवती वर्मा, गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की बेटी है और हैदराबाद में जिम ट्रेनर रहीं हैं। गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से चंद्रवती वर्मा ने स्नातक किया था। खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेश ट्रेनर बन गईं। कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली। चंद्रवती वर्मा ने 2022 में हेमेन्द्र राजपूत से विवाह किया था। हेमन्त राजपूत भी जिम ट्रेनर है।

Recommended Video

UP Election 2022: कौन हैं SP-RLD प्रत्याशी Chandravati Verma ?, Ole Ole Dance Viral | वनइंडिया हिंदी
चंद्रवती वर्मा की लव मैरिज भी रही थी काफी सुर्खियों में

चंद्रवती वर्मा की लव मैरिज भी रही थी काफी सुर्खियों में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं। उनकी लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी। चंद्रवती वर्मा ने जालौन जिले के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत प्रेम विवाह किया है। हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों प्यार हो गया था। पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया। 28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था।

चुनाव से पहले क्षेत्र में हो गई थी सक्रिय

चुनाव से पहले क्षेत्र में हो गई थी सक्रिय

राठ विधानसभा (सु) सीट से चंद्रवती वर्मा ने पहली बार राजनीति में कदम रखा है। वो विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से ठीक दो महीने पहले ही क्षेत्र में सक्रिय हो गईं थीं। चंद्रवती निर्दलीय रूप से गांव-गांव जाकर लोगों से समर्थन मांग रही थी। लोधी समाज भी उन्हें राजनैतिक दल से चुनाव लड़ाए जाने के लिए प्रयास में जुटे थे। हालांकि चन्द्रवती ने समाजवादी पार्टी से से टिकट नहीं मांगा था।

24 घंटे के भीतर मिला चंद्रवती को टिकट

24 घंटे के भीतर मिला चंद्रवती को टिकट

समाजवादी पार्टी ने पहले राठ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था। गयादीन अनुरागी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद एसपी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। दो दिन तक चले समाजवादी पार्टी में चले हंगामा के बीच अखिलेश यादव ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल दिया और चन्द्रवती वर्मा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया।

चंद्रवती ने बिगाडा बीजेपी का खेल

चंद्रवती ने बिगाडा बीजेपी का खेल

राठ विधानसभा क्षेत्र में एसपी उम्मीदवार के समर्थन में लोधी समाज के खुलकर समर्थन में आने से यहां बीजेपी के समीकरणों का खेल बिगड़ने लगा है। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब तीस फीसदी लोधी मतदाता है वहीं दलित मतदाता भी करीब अठारह फीसदी है। जातीय समीकरणों के तेजी से बदलने पर बीजेपी की राहें मुश्किल होते दिख रही है।

ये भी पढ़ें:-सीएम योगी ने पेश किया सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड, कैंपेन सॉन्ग 'यूपी में योगी है उपयोगी' भी किया लॉन्चये भी पढ़ें:-सीएम योगी ने पेश किया सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड, कैंपेन सॉन्ग 'यूपी में योगी है उपयोगी' भी किया लॉन्च

English summary
Know who is Chandravati Verma, whose dance video is going viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X