उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मूरी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, काटकर अलग किए गए तीन डिब्बे

Google Oneindia News

इलाहाबाद। टाटानगर जमशेदपुर से चलकर जम्मू तवी जाने वाली गाड़ी नंबर 18101 मूरी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना पर आज हड़कंप मच गया। कौशांबी के सिराथू रेलवे स्टेशन पर मूरी एक्सप्रेस को रोक दिया गया और सूचना के अनुसार ट्रेन के तीन डिब्बे काटकर अलग कर दिए गए। आनन-फानन में यात्रियों को डिब्बे से बाहर निकाला गया , बाद में उन्हें गाड़ी की दूसरी बोगियों में शिफ्ट करने के बाद करीब डेढ़ घंटे देरी के ट्रेन रवाना की गई। हालांकि तीनों डिब्बे अभी सिराथू रेलवे स्टेशन पर हैं और उनकी जांच की जा रही है। इलाहाबाद से बम निरोधक दस्ते को और फतेहपुर से डाग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है। ट्रेन के हर हिस्से को बारीकी से खंगाला जा रहा है, अभी तक एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े हैं। हलांकि उसमें बम जैसी कोई सामग्री नहीं मिली है। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती कुछ भी कहना संभव नहीं है। बता दें कि ट्रेन के जनरल बोगी में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद ट्रेन को सिराथू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था । हालांकि कई घंटे बाद भी बम निरोधक दस्ते के घटनास्थल पर न पहुंचने पर लोगों में खास आक्रोश देखा गया।

infromation of bomb in muri Express allahabad

महिला ने लड़कों को देखा बम रखते
मूरी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दरअसल एक महिला ने दी थी। महिला ट्रेन के उसी जनरल बोगी में सवार थी जिसमें तीन संदिग्ध युवक अपने हाथ में बैग लेकर खड़े थे। इलाहाबाद से जैसे ही ट्रेन चली युवकों ने बैग को टॉयलेट में फेंका और चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन से कूद गए। फतेहपुर जनपद की रहने वाली अन्नू अवस्थी नाम की इस महिला ने पूरी डिटेल बताते हुए अधिकारियों को बताया की तीन युवक हाथ में कुछ लेकर खड़े हुए थे और जैसे ही इलाहाबाद से ट्रेन आगे बढ़ी पश्चिमी आउटर पर तीन युवक हरकत करने लगे। हाथ मे ली संदिग्ध वस्तु उन्होंने टॉयलेट में फेकी और चेन पुलिंग करने के बाद उतार कर भाग निकले।

infromation of bomb in muri Express allahabad

अन्नू ने इसकी जानकारी गार्ड आर के गुप्ता को दी और बताया कि उसकी बोगी में बम जैसी कोई वस्तु रखकर युवक उतार भागे हैं। गार्ड ने इलाहाबाद कंट्रोल रूम को सूचित किया तो हडकंप मच गया और कौशांबी के सिराथू स्टेशन को अलर्ट किया गया। ट्रेन पहुंचते ही सिविल पुलिस के साथ रेलवे पुलिस और रेलवे कर्मचारी पहुंच गए। जैसे ही ट्रेन पहुंची जनरल बोगी के तीनों तीनों डिब्बों को काटकर ट्रेन से अलग करने का काम शुरू हुआ। बम होने की सूचना यात्रियों को मिलते ही हड़कंप मच गया। लोग चीखने चिल्लाने लगे और अफरा-तफरी के बीच कई तो रोने लगे। स्थानीय लोगों ने और कर्मचारियों ने लोगों की मदद करते हुए ट्रेन की बोगियों से यात्रियों को निकाला और प्लेटफार्म पर उन्हें ले आए।

इसके बाद पुलिस जांच में जुटी और बोगी के हर हिस्से को तलाशा जाने लगा। सूचना बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम को दी गई और लगभग डेढ़ घंटे बाद यात्रियों को दूसरी बोगियों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को रवाना की गई। लगभग ढाई घंटे बाद भी ना तो बम निरोधक दस्ता पहुंचा और ना ही डॉग स्क्वायड की टीम आ पाई। जिसके चलते अभी स्पष्ट नहीं हो सका कि बम ट्रेन में है या नहीं।

<strong>Also Read- नौ माह की बच्ची को आदमखोर कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खाया, मां भरती रह गई पानी</strong>Also Read- नौ माह की बच्ची को आदमखोर कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खाया, मां भरती रह गई पानी

Comments
English summary
information of bomb in muri Express Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X