उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

थाने में भर गया बाढ़ का पानी, कैदियों की जेल से हुई छुट्टी

इलाहाबाद के हंडिया थाने में दफ्तर से लेकर लॉकअप और आवास से लेकर परिसर तक पानी ही पानी है। हालात यह हैं कि थाने से पुलिस निकल नहीं सकती और जनता पहुंच नहीं सकती।

Google Oneindia News

इलाहाबाद के हंडिया थाने में दफ्तर से लेकर लॉकअप और आवास से लेकर परिसर तक पानी ही पानी है। हालात यह हैं कि थाने से पुलिस निकल नहीं सकती और जनता पहुंच नहीं सकती। थाने में जगह नहीं कि अशांति फैलाने वालों को लॉकअप में डाला जा सके। यानी कानून व्यवस्था बारिश के भरोसे है। अगर पानी यूं ही बरसता रहा तो इलाहाबाद बुलाई गई एनडीआरफ की टीम को बचाव एवं राहत अभियान इस पुलिस थाने ही से शुरू करना पड़ेगा।

दारोगा जी को बैठने की जगह नहीं

दारोगा जी को बैठने की जगह नहीं

अभी कुछ दिनों पहले लखनऊ से जल भराव की कई तस्वीरें सामने आयी थी तो लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किये थे लेकिन अब इलाहाबाद से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उस पर तो कोई जवाब भी देने को तैयार नहीं है। बता दें कि इलाहाबाद में गंगा जमुना के बढ़ते जल स्तर से बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट जारी हुआ है लेकिन जिले के हंडिया इलाके में तो वर्दीधारियों के लिये आपातकाल जैसे हालात हैं। यहां बारिश ने ही नदी का रूप अख्तियार कर लिया है और पूरा हंडिया थाना परिसर ही जलमग्न है। थाने के लॉकअप से लेकर कार्यालय में पानी घुस गया है। दारोगा जी को बैठने की जगह नहीं मिल रही। कभी मेज इस कोने से उस कोने खिसकायी जा रही है तो कभी मेज के उपर पैर रखकर खुद को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब तब हो रहा है जब लाखों रुपये जल निकासी पर खर्च हो रहे हैं। करोड़ों रुपये से नाली-नाले बन रहे हैं। लेकिन चंद घंटे की बरसात भी सरकारी व्यवस्था नहीं झेल पा रही है।

क्या है हालात?

क्या है हालात?

इलाहाबाद का हंडिया इलाका नगर पंचायत है। यह इलाका पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी का गढ है और पूर्वांचल की राजनीति को डील करता है। यहां हंडिता थाना नेशनल हाईवे के किनारे छोर पर मौजूद है। जो इस समय एक फिट से ज्यादा पानी में डूब गया है। न सिर्फ थाना बल्कि पुलिस कर्मियों का आवास भी पानी से घिर गया है। बंदीगृह में इतना पानी भरा है किया लहरे आ जा रही है। थाने तक पहुंचने के लिये गांठ बराबर पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ेगा। पुलिस को थाने से बाहर निकलने के लिये भी कोई दूसरा रास्ता नहीं है। यानी कानून खुद घेरेबंदी में है।

इनसे सुनिए हाल

इनसे सुनिए हाल

हंडिया के पूरेसुदी गांव से थाने पहुंचे सुरेन्द्र ने बताया कि उनका पड़ोसी से जल निकासी को लेकर विवाद हुआ। वह थाने शिकायत लेकर पहुंचे पहले तो थाने के अंदर ही जाना पहाड़ था। पैंट मोड़कर किसी तरह अंदर पहुंचा तो अंदर का हाल देखकर समझ मे नहीं आया कि आखिर यहां मदद किसे चाहिये। इसी तरह धनुपुर व चक पुरेसिया गाव का भी मामला पहुंचा। पुलिस शांति भंग में इनका चालान करती। लेकिन बंदीगृह में जगह ही नहीं थी। तो उन्हे समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया।

Comments
English summary
handia police station of allahabad filled with water after heavy rains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X