उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उन्नाव में टूटी पटरी से गुजर गई कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस, पलटने से बची

Google Oneindia News

उन्नाव। कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर उस समय बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया जब कानपुर से काठगोदाम जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई। टूटी पटरी का झटका लगते ही गरीब रथ के चालक ने गाड़ी की स्पीड को नियंत्रित किया। घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारियों की मिली लोगों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर स्टेशन अधीक्षक, प्रभारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर पहुंच गए और निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूआई कर्मचारियों को बुलाकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया गया। इस संबंध में स्टेशन पर कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

garibarth express survived near kanpur lucknow route

मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास की घटना
घटना कानपुर लखनऊ डाउन लाइन की है। कानपुर से काठगोदाम जाने वाली 12209 गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही मगरवारा स्टेशन के पास से निकली चालक को रेल पटरी फैक्चर होने की जानकारी मिली। गरीब रथ के चालक ने गाड़ी को सुरक्षित निकालते हुए उन्नाव पहुंचाया जहां गाड़ी को जंक्शन स्टेशन पर रोका गया। इधर पटरी फ्रैक्चर की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हलचल शुरू हुई। स्टेशन अधीक्षक विश्राम लाल सीनियर सेक्शन इंजीनियर बी प्रसाद मौके पर पहुंच गए। जिन के दिशा निर्देशन में रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। ग्लूट प्लेट लगाकर पटरी को दुरुस्त किया गया और काशन देकर गाड़ियों को निकाला जा रहा है।

कई गाड़ियां हुई प्रभावित
पटरी टूटने की घटना के बाद कई गाड़ियों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई जिसमें चित्रकूट से आने वाली जबलपुर एक्सप्रेस दिल्ली से आने वाली फरक्का के साथ एलसी गाड़ियां भी अपने समय से देरी से गुजरी। गौरतलब है कानपुर लखनऊ डाउन रेल मार्ग पर है मालगाड़ी के साथ मुंबई से आने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। जिसके कारण कई दिनों तक उक्त रेल मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। इसके बाद भी रेल पटरी के टूटने की घटना में कोई कमी नहीं आ रही है।

<strong>ये भी पढे़ं- VIDEO: चलते-चलते आग का गोला बनी बाइक, बड़ी देर तक धू-धू कर जली</strong>ये भी पढे़ं- VIDEO: चलते-चलते आग का गोला बनी बाइक, बड़ी देर तक धू-धू कर जली

English summary
garibarth express survived near kanpur lucknow route
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X