उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोहरे का फायदा उठाकर 3 कैदी मथुरा जेल ब्रेक कर भागे, चार सस्पेंड

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मथुरा। यूपी के मथुरा जिला जेल में निरुद्ध तीन कैदी रविवार-सोमवार की रात बैरक की छत काटकर लकड़ी के सहारे जेल की दीवार फांद कर भाग निकले जबकि एक कैदी को भागने से पहले ही दबोच लिया गया। कैदियों के जेल से भागने की सूचना पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और फरार कैदियों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा फरार कैदियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बताया गया है कि रात में कोहरा अधिक होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी और 10 मीटर की दूरी तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिसका पूरा फायदा कैदियों ने उठाया।

Four suspended in Mathura jail break

कोहरे का फायदा उठाकर हुए थे फरार
जानकारी के मुताबिक, जिला जेल की बैरक नंबर 17 में तीन कैदी कलुआ उर्फ शेरा, संजय और राहुल के अलावा एक अन्य कैदी बंद था। ये तीनों गैंगस्टर, चोरी और एनडीपीएस के मामले में जेल में निरुद्ध थे। बताया गया है कि इन चारों को जेल के बीच में बनी सीमेंटेड टिन से बनी बैरक में रखा गया था। रविवार की रात खाना खाने के बाद कैदियों की गिनती हुई जिसके बाद सभी कैदी अपनी-अपनी बैरकों में चले गए। रात्रि में करीब 2 बजे के आस-पास टिन की छत को हटाकर ये तीनों बैरक से निकलकर लकड़ी के सहारे जेल की सर्किल वाल (जेल की चारदीवारी) को फांदकर भाग निकले जबकि चौथा कैदी भी भागने की कोशिश में था लेकिन उसके गिरने के बाद हुई आवाज से खुली नींद के बाद हरकत में आए जेल पुलिस ने उसे भागने से पहले ही दबोच लिया।

जेल से तीन कैदियों के भागने की जानकारी होते ही जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रात में ही पुलिस ने भागे गए कैदियों की तलाश शुरू कर दी। बताया गया है कि रात्रि में कोहरा अधिक था जिसकी वजह से विजीविलिटी बहुत कम थी। 10 मीटर की दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था जिसका फायदा बखूबी कैदियों ने उठाया। घटना के संबंध में जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन कैदी फरार हुए हैं जिनमें कलुआ उर्फ शेरा निवास किशोरपुरा वृंदावन, संजय निवासी अछनेरा, आगरा और राहुल निवासी जलेसर एटा हैं। उन्होंने बताया कि बैरक नंबर 17 से ये तीनों सीमेंट की छत को हटाकर लकड़ी के सहारे दीवार फांद कर जेल से भागे हैं, रात से ही इनकी तलाश की जा रही है।

डीआईजी जेल ने किया निरीक्षण, हेड वार्डन सहित 4 बंदीरक्षक संस्पेड
जेल से तीन कैदियों के भागने की जानकारी होने पर डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी मथुरा पहुंचे और उन्होंने जेल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में डीआईजी ने लापरवाही पाए जाने पर चार जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है जिनमें प्रधान बंदीरक्षक सोनवीर सिंह, बैरक प्रभारी अभयराम, दीवार की गश्त पर तैनात बंदीरक्षक विजय सिंह और गश्त निरीक्षक बंदीरक्षक हीरेन्द्र हैं। डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की जांच चल रही है। कार्य में लापरवाही सामने आने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बैरक नंबर 16 में एक आत्महत्या की प्रवृत्ति वाला आगरा का एक कैदी है जिसकी बैरक का हर घंटे पर निरीक्षण कर बंदीरक्षक को रिपोर्ट देनी होती है यदि इस काम में भी कोई लापरवाही ना बरती जाती तो ये घटना नहीं होती क्योंकि बैरक नंबर 16 और 17 पास-पास हैं।

<strong>Read Also: नए साल के स्वागत में बिजी था परिवार, बच्चा रेलिंग पर चढ़कर बिल्डिंग से गिरा, हुई मौत </strong>Read Also: नए साल के स्वागत में बिजी था परिवार, बच्चा रेलिंग पर चढ़कर बिल्डिंग से गिरा, हुई मौत

Comments
English summary
Four suspended in Mathura jail break,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X