उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के पास हैं पिस्टल-राइफल, डिप्टी सीएम की संपत्ति के आगे कहीं नहीं टिकते सीएम

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संपत्ति के मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगे कहीं नहीं टिकते हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी से भी ज्यादा अमीर हैं। विधान परिषद के लिए उन्होंने नामांकन किया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नामांकन किया। इसी दिन योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। जिसमें कई खास बातें सामने आई हैं।

सीएम योगी की संपत्ति

सीएम योगी की संपत्ति

विधान परिषद सदस्य के लिए दाखिल किए गए नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो शपथ पत्र दिया है उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 95.98 लाख रुपये बताई है। तीन साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में 23.81 लाख रुपये इजाफा हुआ है। सीएम योगी के पास अपनी कोई अचल संपत्ति नहीं है। हालांकि उनके पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है। साथ ही वो एक फॉर्च्यूनर और इनोवा कार के मालिक हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सम्पत्ति

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सम्पत्ति

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास करीब 7.58 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास खुद का पेट्रोल पंप और कामधेनु फिलिंग स्टेशन है। इसके साथ-साथ उनकी दो और कंपनियां कामधेनु सप्लायर्स और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड है। केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी और बेटे भी अलग-अलग कंपनियों को संभाल रहे हैं। दो कंपनियों कामधेनु लॉजिस्टिक और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग में उनकी पत्नी डायरेक्टर हैं। इसके साथ-साथ जीवन ज्योति क्लीनिक एंड हॉस्पिटल में भी केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी पार्टनर हैं। उनके बेटे योगेश मौर्य एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। साथ ही साथ दो कंपनियों के डायरेक्टर और एक अस्पताल में पार्टनर हैं। 2014 में केशव मौर्य की कुल संपत्ति 9.32 करोड़ रुपये थी।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की सम्पत्ति

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की सम्पत्ति

उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के पास कुल सम्पत्ति करीब 3 करोड़ रुपये है। इसमें कुल चल सम्पत्ति 66.70 लाख रुपये और अचल सम्पत्ति 2.26 करोड़ रुपये है। दिनेश शर्मा के नाम पर चार बैंक खाते हैं। उनके पास एक मारुति 800 कार, एक स्कूटर भी है। दिनेश शर्मा के पास एक लाख रुपये की लाइसेंसी रिवाल्वर है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की पत्नी के नाम कुल 14 बैंक खाते हैं। उनके पास 250 ग्राम सोना, 2.70 किलो चांदी है। इसके अलावा करीब 13.50 लाख रुपये के दो डायमंड के सेट हैं।

मंत्री मोहसिन रजा की संपत्ति

मंत्री मोहसिन रजा की संपत्ति

योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा की कुल सम्पत्ति करीब 1.50 करोड़ रुपये है। इनके पास 54.51 लाख रुपये की चल सम्पत्ति और 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है। मंत्री के पास एक रिवाल्वर है, वहीं इनकी पत्नी के पास डबल बैरल बंदूक है। मोहसिन रजा के पास फार्च्यूनर गाड़ी है जबकि पत्नी के पास इनोवा गाड़ी है। उनके पास 22 तोले सोने के गहने भी हैं।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की संपत्ति

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की संपत्ति

यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पास 1.33 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 22.84 लाख रुपये और अचल संपत्ति 30 लाख रुपये है। स्वतंत्र देव सिंह की पत्नी के पास 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास कोई वाहन नहीं है। स्वतंत्र देव सिंह के पास 63 हजार रुपये के सोने के जेवर हैं, वहीं उनकी पत्नी के पास 1.88 लाख रुपये के जेवर हैं।

Comments
English summary
Earnings and Income of UP CM Yogi Adityanath and their Ministers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X