उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सातवें चरण का पूरा लेखा-जोखा, धनबल और अपराधियों का बोलबाला

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान का पूरा विवरण, आखिरी चरण में 1.41 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सात चरणों के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है और सातवे चरण का मतदान 8 मार्च को होना है। इस चरण में तमाम दल अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने लगातार तीन दिनों तक बनारस में चुनाव प्रचार किया तो अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने वाराणसी में रोड शो किया। तीसरे चरण में कुल 40 सीटों पर मतदाना होना है। दोनों ही रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई, ऐसे में देखने वाली बात यह है कि 8 मार्च को होने वाले मतदान में वोटर किस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं।

इन सात जिलों में 1.41 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

इन सात जिलों में 1.41 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

सातवें चरण में कुल 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 76. 62 लाख पुरुष मतदाता तो 64.76 लाख महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी सहित कुल सात जिलों में मतदाना होना है, जिसमें गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं। इस चरण में जहां मायावती पूर्वीं यूपी के मुस्लिम वोटों को अपनी ओर करने में जुटी हैं तो दूसरी तरफ भाजपा हिंदू वोटों को अपनी ओर करने की पूरी कोशिश कर रही है।

कुल 535 उम्मीदवार मैदान में

कुल 535 उम्मीदवार मैदान में

आखिरी चरण में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें बसपा के कुल 40, भाजपा के 32, सपा के 31, कांग्रेस के 9, आरएलडी के 21, एनसीपी के 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार वाराणसी की कैंट सीट से हैं, यहां से सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार केराकट में हैं, यहां कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं। 2012 के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो 40 में से 23 सीटों पर सपा को जीत हासिल हुई थी, जबकि भाजपा को चार, बसपा को पांच, तो कांग्रेस को यहां से तीन सीटें हासिल हुई थी, अन्य के खाते में पांच सीटें आई थी।

धनबल पर जोर

धनबल पर जोर

आखिरी चरण में 132 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं अगर करोड़पतियों पर नजर डालें तो इस चरण में 528 में से 132 करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिसमें बसपा के 40 में से 32, भाजपा के 31 में से 23, सपा के 31 में से 21, कांग्रेस के 9 में से 7, आऱएलडी के 21 में से 7, 136 निर्दलीय में से 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जौनपुर की मडियानहू सीट से बसाप उम्मीदवार भोलानाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ है।

अपराधियों का बोलबाला

अपराधियों का बोलबाला

जबकि 115 उम्मीदवारों के खिालफ आपराधिक मामले हैं। सपा के 31 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं ,तो बसपा के 40 में से 17 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं भाजपा के 31 उम्मीदवारों में से 19 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, कांग्रेस के 9 में से पांच के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। आरएलडी के 21 में से 4, सीपीआई के 14 में से एक जब 136 निर्दलीय में 22 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

Comments
English summary
Complete overview of seventh phase polling in Uttar Pradesh. 1.41 crore voter to use their voting right on 8th march.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X