उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोर्ड परीक्षा-ITI कॉलेज में हल हो रहा था पेपर, एसटीएफ के छापे में हुआ खुलासा

Google Oneindia News

मिर्जापुर। प्रदेश सरकार के कड़ाई के बाद भी नकल माफिया बोर्ड परिक्षा केन्द्रो पर सक्रिय है। बता दें कि मिर्जापुर के बाबू घनश्याम सिंह इंटर कॉलेज पर एसटीएफ वाराणसी की टीम ने छापा मार तो खुलेआम चली नकल का भंडाफोड़ हो गया। एसटीएफ की टीम ने केन्द्र से सटे आईटीआई कॉलेज में कापियां लिखते केंद्र व्यवस्थापक सहित दो शिक्षको को गिरफ्तार कर लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक एके सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

एसटीएफ लखनऊ ने भेजी थी टीम

एसटीएफ लखनऊ ने भेजी थी टीम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई एसआनंद वाराणसी को लगातार मिर्जापुर के इलाके के कई केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा में नकल होने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर एसटीएफ इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव की अगुवायी मे टीम सुबह आठ बजे छानबे ब्लाक में भ्रमण करने लगी।

गेहूं के खेत में छिपकर देखी हलचल, फिर की छापेमारी

गेहूं के खेत में छिपकर देखी हलचल, फिर की छापेमारी

बाबू घनश्याम सिंह इण्टर कालेज सिहावल में बने केंद्र पर नकल हो रहा है। टीम के सदस्य गांव से काफी दूरी पर वाहन खडे करके पैदल ही आम आदमी की तरह गांव में पहुंच गए। कालेज के समीप गेहूं के खेत में छिपकर हलचल देखी। इसी बीच साढे आठ बजे के करीब परीक्षा केन्द्र से सटे आईटीआई कालेज में हलचल शुरू हो गई। इसपर एसटीएफ की टीम ने छापा मार दिया। टीम के पहुंचते ही आईटीआई कालेज में भगदड़ मच गई।

केंद्राध्यक्ष व दो साल्वर गिरफ्तार

केंद्राध्यक्ष व दो साल्वर गिरफ्तार

कापियां लिख रहे कई लोग भागने में सफल हो गए। लेकिन कापी लिख रहे शिक्षक जितेंद्र सिंह और लल्लन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लिखी गई बोर्ड की सात कापियां बरामद हुईं। शिक्षकों के बयान के आधर पर नकल कराने के आरोप में केंद्राध्यक्ष प्रदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर डीएम बिमल कुमार दुबे और एसपी आशीष तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एके सिंह मौके पर पहुंच गए।

मौके से बरामद हुयी ये सामग्री

मौके से बरामद हुयी ये सामग्री

एसटीएफ की छापेमारी में एक लेजर प्रिंटर, एक कंप्यूटर मानिटर, एक सीपीयू, एक कंप्यूटर यूपीएस बरामद किया गया। दो सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र की छायाप्रति, एक सामाजिक विज्ञान की गाइड, पांच कवर कवर विहीन उत्तर पुस्तिका, एक विद्या न्यू पैटर्न गाइड, प्रश्न बैंक, एक साल्व प्रश्न पत्र की पर्ची, तीन मोबाइल फोन, 11240 रुपये नकद बरामद किया गया।

Comments
English summary
College was getting resolved in paper in mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X