उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इटावा: अखिलेश के गढ़ में भाजपा को एक भी सीट नहीं , सपा के खाते में दो नगर पालिका

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इटावा। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित हुआ है जहां पर पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर दिखाई दी, वहीं पर इटावा जिला में भाजपा को जनता ने करारा जबाब देते हुए तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत पर खाता तक नहीं खुलने दिया। एक बार फिर इटावा की जनता ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए भाजपा से मुंह मोड़ लिया है।

BJP won no seats Etawah region, SP won two seats

1- इटावा नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नौशामा खानम ने भाजपा प्रत्याशी विनीत गुप्ता को 10246 वोटों से हराया। नौशामा खानम को कुल प्राप्त मत 31425 और विनीता गुप्ता को कुल प्राप्त मत 21179।

2- भरथना नगर पालिका से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाकिम सिंह को 7108 और निर्दलीय प्रत्याशी 5132 मत प्राप्त हुए। वहीं हाकिम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी अनीता देवी को 1976 वोटों से हराया।

3- जसवंतनगर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार 4367 मत प्राप्त हुए और सपा के सत्यनारायण 4244 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण को 123 वोटों से हराया ।

4- इकदिल नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ दीक्षित को कुल 2044 मत प्राप्त हुए और उमेस कुमार उर्फ डूल्ले को 1704 मत प्राप्त हुए। सौरभ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार उर्फ डूल्ले को 340 वोटों से हराया ।

5- बकेवर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार को कुल 2123 मत प्राप्त हुए और ज्वाला 1587 मत प्राप्त हुए। वही निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ज्वाला को 536 बोटों से हराया ।

6- लखना नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी समीर प्रकाश त्रिपाठी को कुल 1712 मत प्राप्त हुए और विवेक कुमार बसपा को कुल 1284 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी समीर प्रकाश ने बसपा प्रत्याशी विवेक कुमार को 428 वोटों से हराया।

<strong>Read Also: कौशांबी में पहले सभी सीटों पर हारी BJP, फिर हुई दोबारा मतगणना, मिली जीत</strong>Read Also: कौशांबी में पहले सभी सीटों पर हारी BJP, फिर हुई दोबारा मतगणना, मिली जीत

Comments
English summary
BJP won no seats Etawah region, SP won two seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X