बलरामपुर: तेज आंधी और बारिश में मस्जिद की मीनार धराशाई, मलबे में दब कर मां-बेटे की मौत
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रविवार तेज आंधी और बारिश का कहर इस कदर देखने को मिला कि महाराजगंज तराई क्षेत्र में बनी मस्जिद की मीनार धराशाही हो गई। मीनार मस्जिद के बगल बने कच्चे मकान पर जा गिरी जिसमें सो रहे माँ-बेटे मीनार के मलबे में दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबा हटाना शुरू किया तबतक बहुत देर हो चुकी थी। माँ और बेटे ने दम तोड़ दिया था, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि ये मामला महराजगंज तराई थानाक्षेत्र के दुल्हिनडीह गांव का है। रविवार रात आयी तेज आंधी और बारिश से गांव में ही स्थित मस्जिद की मीनार वसीम के खपरैल/कच्चे मकान पर गिर गयी। मकान में सो रहे वसीम की पत्नी मेहरुन्निशा (28) और उसके बेटे मुनीर (3) की मलबे में दबकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि मोहसिन और सना गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना बेहद दुखद है 28 को अलर्ट किया गया था मौसम विभाग द्वारा पर 29 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश आई जिसमें मस्जिद की मीनार गिर गयी और यह हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!