उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: सपा की राष्ट्रीय सचिव पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का केस

सपा की राष्ट्रीय सचिव एवं नानपारा की महिला नेत्री शाहिस्ता परवीन के खिलाफ रुपईडीहा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

बहराइच। सपा की राष्ट्रीय सचिव और नानपारा की महिला नेत्री शाहिस्ता परवीन के खिलाफ रुपईडीहा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि कस्टम कार्यालय के ठीक सामने बिजली के खंभे पर उनका प्रचार बोर्ड लगा हुआ था। कई बार चेतावनी के बावजूद सपा नेत्री ने बोर्ड नहीं हटवाया। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। ये भी पढ़ें: प्रत्याशी कर रहे चुनाव आचार संहिता का चीरहरण

बहराइच: सपा की राष्ट्रीय सचिव पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का केस

बता दें कि जिले में पांचवे चरण में विधानसभा का चुनाव होना है। लेकिन आदर्श आचार संहिता, चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रभावी हो गई है। इसके तहत पूरे जिले में अभियान चलाकर बैनर, पोस्टर व बोर्ड हटवाए गए हैं। लेकिन कुछ स्थाई बोर्ड लगे हुए थे। उन्हें हटवाने के लिए संबंधित नेताओं को नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन नानपारा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सपा की राष्ट्रीय सचिव शाहिस्ता परवीन ने नेपालगंज-नानपारा अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर कस्टम कार्यालय के सामने लगा अपना प्रचार बोर्ड नहीं हटवाया।

वहीं, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कई बार चेतावनी दी गई। लेकिन सपा नेत्री ने नोटिस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया। वहीं, शनिवार दोपहर सीओ अजय भदौरिया रुपईडीहा पहुंचे। थानाध्यक्ष ने सीओ को पूरे मामले की जानकारी दी। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल बोर्ड को हटवा कर सपा नेत्री शाहिस्ता के खिलाफ धारा 171 और 137 ए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग को भी रिपोर्ट भेज दी गई है। ये भी पढ़ें: आचार संहिता की आड़ में कारोबारियों को लूट रहे हैं पुलिसवाले

Comments
English summary
bahraich sp violate election code of conduct in uttar pradesh, shahista parveen was warned to move it before.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X