उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बदायूं जेलब्रेक: ट्रक से फेंकी जेल के अंदर रस्सी, एक भागा, दूसरा कुख्यात रस्सी चढ़ते समय पकड़ाया

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बदायूं। बदायूं के जिला कारागार में साजिश रचकर 2 कैदियों ने भागने की कोशिश की जिसमें से सुमित नाम का कैदी रस्सी के सहारे भागने में कामयाब रहा। दूसरा चंदन नाम का कुख्यात अपराधी भागते समय पकड़ लिया गया। यह साजिश चंदन को भगाने के लिए रची गयी थी लेकिन चंदन जेल से फरार होने में नाकामयाब रहा। चंदन गोरखपुर का कुख्यात अपराधी है और एक बार आगरा से इलाज के बहाने फरार भी हो चुका है। चंदन पर 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।

भागे कैदी की चल रही तलाश

भागे कैदी की चल रही तलाश

पुलिस भागे हुए कैदी सुमित की तलाश कर रही है। सुमित जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है और बदायूं जेल में हत्या के मामले में बंद है। जेल में एक पिस्टल भी बरामद हुई है जो कि चंदन या सुमित की बताई जा रही है। जिला जेल के पीछे थाना सिविल लाइंस है जहां पर पुलिस के द्वारा पकड़े वाहन खड़े रहते हैं। यहीं पर एक ट्रक खड़ा था जिसमें एक मोटी रस्सी बांधकर जेल के अंदर फेंकी गई जिसके सहारे सुमित जेल के अंदर से भागने में कामयाब हो गया।

कुख्यात चंदन रस्सी चढ़ते समय पकड़ाया

कुख्यात चंदन रस्सी चढ़ते समय पकड़ाया

जब चंदन रस्सी के सहारे दीवार पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी जेलकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी जिला कारागार पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जेल में एक पिस्टल भी बरामद की गई है जो कि चंदन या सुमित के ही पास थी। पुलिस ने फरार कैदी सुमित की तलाश शुरू कर दी है।

जेल के अंदर मिली पिस्टल

जेल के अंदर मिली पिस्टल

भागने में नाकामयाब रहा चंदन गोरखपुर का कुख्यात अपराधी है और इस पर 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह एक बार इलाज के बहाने आगरा से फरार भी हो चुका है। चंदन ने कोर्ट के माध्यम से आगरा इलाज के लिये आवेदन किया था जिसे डीएम ने खारिज कर दिया था लेकिन चंदन ने सुमित के साथ मिलकर अपने बाहर के साथियों के साथ साजिश रची और अपने पास न केवल पिस्टल मंगवा ली बल्कि थाना सिविल लाइंस परिसर के अंदर खड़े ट्रक में रस्सी बांधकर भागने की कोशिश की जिसमें वो लगभग कामयाब भी हो गया था।

बदायूंं जेलब्रेक से सकते में पुलिस प्रशासन

बदायूंं जेलब्रेक से सकते में पुलिस प्रशासन

इस पूरी घटना में जेल के कर्मचारी की मिलीभगत होने की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि जेल में पिस्टल का आना साधारण घटना नहीं है। चर्चा यह भी है कि भागने में नाकामयाब रहा अपराधी चंदन रस्सी से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया है, और सीएमओ ने भी जिला जेल पहुंचकर चंदन की जांच की लेकिन चंदन के घायल होने की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।

<strong>ये भी पढ़ें: काकोरी में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को पुलिस ने घेरा, मुठभेड़ में तीन को पकड़ा </strong>ये भी पढ़ें: काकोरी में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को पुलिस ने घेरा, मुठभेड़ में तीन को पकड़ा

Comments
English summary
Badaun jailbreak one fled and other caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X