उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर उपचुनाव: अतीक के शपथ पत्र में हत्या समेत 120 मुकदमे, करोड़ों की संपत्ति

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। फूलपुर लोकसभा से उपचुनाव लड़ रहे बाहुबली अतीक अहमद जरायम की दुनिया के बेताज बादशाह किस तरह बन गए, यह उन्होंने खुद अपने शपथपत्र में दर्शाया है। शपथ पत्र के अनुसार, उन पर कुल 120 मुकदमे दर्ज हैं जो हत्या जैसी संगीन धाराओं में हैं। मौजूदा समय में जेल में बंद और जेल से ताल ठोकने वाले अतीक अहमद फिलहाल फूलपुर उपचुनाव में एक तगड़े कैंडिडेट हैं और सियासी दलों को सीधे टक्कर दे रहे हैं । अपने शपथ पत्र में अतीक अहमद ने खुद पर दर्ज मुकदमे व संपत्ति का विवरण नामांकन पत्र के साथ दाखिल कर दिया है जिसके अनुसार उन पर 120 मुकदमे दर्ज हैं और वे 20 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक हैं।

कितनी है अतीक के पास संपत्ति

कितनी है अतीक के पास संपत्ति

अतीक अहमद के पास कई राज्यों में प्रॉपर्टी है जिसमें 20 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है जबकि लगभग डेढ़ करोड़ चल संपत्ति है। पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम लगभग 3:45 करोड़ की अचल संपत्ति व 6 लाख की चल संपत्ति है। अतीक के पास इलाहाबाद में कर्बला चकिया में 75 लाख का मकान, चकिया में 20 लाख का अलग से मकान, धनीपुर में 50 लाख की जमीन, सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग पर दो करोड़ की बिल्डिंग, नवाब यूसुफ रोड पर 56 लाख की जमीन के अलावा कसारी मसारी, नसीरपुर सिलना, पीपल गांव झूंसी, कटका, कौशांबी में डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा राजरूपपुर में 65 लाख की जमीन, सभासद नगर में जमीन, नीम सराय में भी लाखों की जमीन।

बाहर भी प्रापर्टी

बाहर भी प्रापर्टी

अतीक के पास साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 नई दिल्ली में एक करोड़ का मकान, ग्रेटर नोएडा में 59 लाख का मकान, जामिया नगर ओखला में मकान, नई दिल्ली में 25 लाख का मकान, लखनऊ के गोमतीनगर के विजय खेड़ा में प्रॉपर्टी है जबकि इसके अलावा स्ट्रेची रोड सिविल लाइंस में लगभग सवा करोड़ रुपए का उनका वाणिज्य भवन कुर्क हो चुका है।

अतीक पास गन और महंगी गाड़ियां

अतीक पास गन और महंगी गाड़ियां

अतीक अहमद के पास शान ओ शौकत के लिए भी खूब सारी चीजें हैं। उनके पास मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, टोयोटा लैंड क्रूजर मौजूद है। रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, डीबीबीएल गन का लाइसेंस भी है। पत्नी के पास 52 लाख का सोना और 2 लाख की चांदी के आभूषण हैं। जबकि लाइसेंसी रिवाल्वर, राइफल व बंदूक भी पत्नी के नाम है।

अतीक का राजनैतिक करियर

अतीक का राजनैतिक करियर

अतीक अपने राजनैतिक करियर में पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं जिसमें दो बार वह निर्दलीय विधायक भी बने। दो बार सपा के टिकट पर विधायक बने और एक बार अपना दल के सहारे विधानसभा पहुंचे थे लेकिन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद अतीक सीधे तौर पर नामजद हुए और उनकी राजनैतिक ताकत कमजोर होने लगी। विधायक राजू पाल की पत्नी ने पति की जगह चुनाव लड़ा और अतीक के गढ़ और तिलिस्म को पूरी तरह बिखेर दिया।

मायावती के डर से किया था सरेंडर

मायावती के डर से किया था सरेंडर

हलांकि इस बाहुबली नेता का क्राइम की दुनिया से बहुत नजदीकी लगाव रहा है। एक समय पुलिस की गिरफ्तारी के डर से बाहुबली सांसद अतीक फरार थे। उनके घर, कार्यालय सहित पांच स्थानों की सम्पत्ति न्यायालय के आदेश पर कुर्क की जा चुकी थी। अतीक अहमद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनामी सांसद की गिरफ्तारी के लिए पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया था। सांसद अतीक की गिरफ्तारी के लिए परिपत्र जारी किये गये थे। मायावती के डर से अतीक अहमद ने दिल्ली में समर्पण किया था। बड़े से बड़े ठेके और वर्चस्व में अतीक के आगे आज भी कोई खड़े होने की हिम्मत नहीं करता है। करवरिया बंधुओ ने जरूर अपना वर्चस्व इलाहाबाद में स्थापित किया लेकिन पूर्व बसपा सांसद कपिल मुनि समेत, विधायक रहे उदय भान व सूरज भान मौजूदा समय में जेल में ही हैं । अतीक अहमद भी अब फिर से नैनी जेल में बंद किये गये है ।

<strong>Read Also: फूलपुर उपचुनाव: पत्नी को पीछे कर चुनाव मैदान में कूदे बाहुबली अतीक अहमद, जेल से लड़ेंगे चुनाव</strong>Read Also: फूलपुर उपचुनाव: पत्नी को पीछे कर चुनाव मैदान में कूदे बाहुबली अतीक अहमद, जेल से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
Atique Ahmad contesting Phulpur by election,crime cases and property in affidavit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X