उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी: बेरहम टीचर तब तक मारता रहा जब तक टूट नहीं गया डंडा, देखिए वीडियो

अमेठी में एक टीचर ने छात्र को बड़ी बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं जब तक मास्टर जी का डंडा नहीं टूट गया वे छात्र पर जुल्म ढाते रहे।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

अमेठी। स्कूलों में छात्र-छात्राएं शिक्षित होने जाते हैं और पढ़ने के दौरान छोटी-छोटी गलतियां भी कर देते हैं। जिसे देखते हुए टीचर उन्हें डांट-फटकार कर आगे के लिए समझा देते हैं। लेकिन अब टीचरों का दंड देने का नजरियां पहले से बहुत ही ज्यादा बदलता जा रहा है। दरअसल, टीचर के छात्र को दंड दिए जाने का एक मामला सामने आया है जो कि शिक्षा के मंदिर में बिल्कुल भी सटीक नहीं बैठता है। गौरतलब है कि अमेठी में एक टीचर ने छात्र की बड़ी बेरहमी से पिटाई की और तब तक छात्र को पीटते रहे जब तक उनका डंडा टूट नहीं गया। लेकिन, उनकी ये क्रूर हरकत क्लास में मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। ये भी पढे़ं: TET की फर्जी मार्कशीट लगाकर कर रहे थे नौकरी, 6 शिक्षक सस्पेंड

पीट-पीटकर कर दिया छात्र को लाल

पीट-पीटकर कर दिया छात्र को लाल

ये पूरा मामला वीवीआईपी क्षेत्र अमेठी के जामों थानान्तर्गत सर्वोदय साइंस इंटर कॉलेज का है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देख हरकोई सोचने पर मजबूर है। वीडियो देख हर कोई हैरान था कि स्कूल प्रबन्धक जग प्रसाद यादव छात्र को बेरहमी से डंडे से पीटता हुआ नज़र आ रहा है। प्रबंधक की पिटाई से छात्र तड़पता रहा लेकिन टीचर को दया नहीं आयी और लगातार पीटते रहे और उनकी क्रूरता भरी ये हरकत कैमरे में कैद हुई जिसे किसी ने स्कूल से वायरल कर दिया।

पहले भी कर चुके हैं कई छात्रों की पिटाई

पहले भी कर चुके हैं कई छात्रों की पिटाई

वैसे स्कूल प्रबंधक का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व 16 जुलाई 2015 को भी अपनी इन्हीं करतूतों के कारण प्रबंधक मीडिया की सुर्खियों में रह चुके हैं। उधर स्कूल के छात्रों की मानें तो गुरू जी का डंडा तो टूट जाता है लेकिन पिटाई बन्द नहीं होती।

एसपी बोले, बिना तहरीर कोई कार्रवाई नहीं

एसपी बोले, बिना तहरीर कोई कार्रवाई नहीं

ये भी पढ़ें: सिलीगुड़ीः रेप के बाद शिक्षिका ने की खुदकुशी, फूटा छात्रों का गुस्सा

Comments
English summary
amethi a teacher beats a student crucially but no action so far by police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X