उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त पर राजा भैया बोले, प्रतापगढ़ में आंवला और अफवाह बहुत फेमस है

Google Oneindia News

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान और चुनाव में रिकार्ड दर रिकार्ड जीत दर्ज कर चुके कुंडा के निर्दलीय बाहुबली विधायक राजा भैया ने मंगलवार रात अपने निजी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने की वायरल खबर पर व्यंग्य कसा है। आज बेंती महल पर राजा भैया का हाल चाल जानने जुटी भीड़ से मुलाकात कर मीडिया से भी बातचीत की और जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा भैया ने व्यंग्य करते हुए एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पर कटाक्ष किया और कहा कि प्रतापगढ़ में आंवला और अफवाह बहुत प्रसिद्ध। इसलिये यह अफवाह खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिलहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

वायरल हुई थी खबर

वायरल हुई थी खबर

गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर राजा भैया के एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई और बताया गया कि राजा भैया ने कूद कर अपनी जान बचाई थी और इसमे पायलट और वह दोनों घायल हुए हैं। हालांकि रात हो जाने के कारण महल में आवागमन प्रतिबंधित था, लेकिन महल के बाहर राजा समर्थक जुटे तो उन्हें निजी सचिव के माध्यम से राजा भैया के कुशलक्षेम की जानकारी दी गई थी। हालांकि महल के अंदर किसी को प्रवेश न मिलने से इस अफवाह को काफी बल मिलता रहा। लेकिन, बुधवार को जब राजा भैया ने लोगों से मुलाकात की और अपनी कुशलता कही तो समर्थकों ने जयकारे लगाकर उनका अभिवादन किया।

बेंती में है रघुराज प्रताप सिंह का महल

बेंती में है रघुराज प्रताप सिंह का महल

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा तहसील के हथिगवां थाना क्षेत्र के बेंती में रघुराज प्रताप सिंह का महल है। यह महल एक समय भदरी रियासत का केंद्र बिंदु था और इस रियासत के वारिस हैं कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ तूफान सिंह। लोग इन्हें राजा भैया कहकर बुलाते हैं और यही नाम अब सूबे की राजनीति में एक सशक्त और कद्दावर पहचान बन चुका है। इनके पास महंगी-महंगी गाड़ियां तो हैं ही इनका खुद का एयरक्राफ्ट भी है।

2009 में क्रैश हुआ था एयरक्राफ्ट

2009 में क्रैश हुआ था एयरक्राफ्ट

मार्च 2009 में कुंडा बेंती के पास लैंडिंग के दौरान राजा भैया का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दुर्घटना में राजा भैया व उनके मित्र जुल्फिकार भुट्टो को भी चोटें आई थीं। दुर्घटना के बाद पूरे कुंडा में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल था और सैकड़ो घरों में चूल्हे नहीं जले। अस्पताल में ऑपरेशन के बाद लंबे समय तक राजा भैया अस्वस्थ रहे थे। इसी घटना के जुड़े होने के कारण मंगलवार को जब फिर से एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई तो यह खबर वायरल हो गई।

ये भी पढ़ें -अचानक कब्र से आने लगी बच्चे के रोने की आवाज, फिर सामने आई डॉक्टर की करतूत

Comments
English summary
allahabad raja bhaiya denies any aircraft crash incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X